नई दिल्ली. सोने को सबसे ज्यादा सहारा देने वाले दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों का सीजन अब समाप्त हो चुका है, लेकिन तेजी है कि थमने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में तेज उछाल दिखा और आज कीमत 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चली गई. चांदी में भी आज बंपर तेजी दिखी और यह 95 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गई.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने शुक्रवार को बताया कि शादी-विवाह के सीजन में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपये की बढ़त के साथ एक बार फिर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में दिखा 800 का उछालचांदी भी 800 रुपये उछलकर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बृहस्पतिवार को यह 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों बढ़ रही सोने की कीमतकारोबारियों ने कहा कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ी है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा पर दांव लगाया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की वजह से भी सोने की कीमतों में गिरावट दिख रही है.
ग्लोबल मार्केट में गिरे भावएलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, डॉलर सूचकांक में मजबूती और फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के बीच सोने में कमजोरी रही. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के अनुरूप ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 10 डॉलर प्रति औंस या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,695.70 डॉलर प्रति औंस रह गया. वैश्विक बाजारों में चांदी भी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
Tags: Gold, Gold price News, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 19:32 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News