GMS: गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में बड़ा बदलाव, सरकार ने बंद की मीडियम और लॉन्ग टर्म स्कीम

0
9
GMS: गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में बड़ा बदलाव, सरकार ने बंद की मीडियम और लॉन्ग टर्म स्कीम

Last Updated:March 25, 2025, 23:26 ISTGold Monetisation Scheme: गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सरकार ने मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म डिपॉजिट को बुधवार (26 मार्च) से बंद करने का फैसला किया है.
सरकार ने GMS की घोषणा 15 सितंबर, 2015 को की थी.हाइलाइट्सGold Monetisation Scheme 2015 में शुरू की गई थी.26 मार्च से मीडियम और लॉन्ग टर्म डिपॉजिट स्कीम बंद.अब सिर्फ शॉर्ट टर्म डिपॉजिट योजना जारी रहेगी. Gold Monetisation Scheme: सरकार ने बेहतर होती मार्केट कंडीशन को ध्यान में रखते हुए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम या जीएमएस (GMS) को बुधवार (26 मार्च) से बंद करने का फैसला किया है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि, मंत्रालय ने कहा कि बैंक 1 से 3 साल वाली अपनी शॉर्ट-टर्म गोल्ड डिपॉजिट स्कीम्स को जारी रख सकते हैं.

सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत नवंबर, 2024 तक लगभग 31,164 किलोग्राम सोना जुटा चुकी थी. सरकार ने इस योजना की घोषणा 15 सितंबर, 2015 को की थी. इसे लाने का मकसद लॉन्ग टर्म में सोने के आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के साथ देश में परिवारों और संस्थानों द्वारा रखे गए सोने को जुटाना था ताकि इसका इस्तेमाल प्रोडक्टिव पर्पस लिए किया जा सके.

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के 3 कंपोनेंट जीएमएस में शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (1-3 साल), मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (5-7 साल) और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट (12-15 वर्ष) के रूप में 3 कंपोनेंट शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के प्रदर्शन की पड़ताल और बाजार की उभरती कंडीशन के आधार पर 26 मार्च, 2025 से जीएमएस के मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म सरकारी जमा वाले कंपोनेंट को बंद करने का फैसला लिया गया है.’’

शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट जारी रहेगीहालांकि, जीएमएस के तहत बैंकों द्वारा पेश की जाने वाली शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट (STBD) की सुविधा बैंकों के अपने विवेक पर जारी रहेगी. बैंक कमर्शियल वायबलिटी का आकलन कर एसटीबीडी को जारी रखने का फैसला कर सकते हैं. इस बारे में आरबीआई के डिटेल गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.

अगर आपका सोना इस योजना में जमा है तो क्या होगा26 मार्च 2025 के बाद कोई नया गोल्ड डिपॉजिट मीडियम और लॉन्ग टर्म के तहत स्वीकार नहीं किया जाएगा. जो लोग पहले से इन योजनाओं में निवेश कर चुके हैं, उनका डिपॉजिट तय समय तक जारी रहेगा. नवंबर, 2024 तक जमा कुल 31,164 किलोग्राम सोने में से शॉर्ट टर्म गोल्ड डिपॉजिट 7,509 किलोग्राम, मीडियम टर्म गोल्ड डिपॉजिट (9,728 किलोग्राम) और लॉन्ग टर्म गोल्ड डिपॉजिट (13,926 किलोग्राम) था. जीएमएस में लगभग 5,693 डिपॉजिटर्स ने भाग लिया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 23:21 ISThomebusinessगोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में बदलाव, 26 मार्च से मीडियम और लॉन्ग टर्म स्कीम बंद

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here