इसे कहते हैं टेस्‍टी नशा! विदेशी ब्रांड ने उतारे वोदका के 3 देसी स्‍वाद

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 08:39 ISTSmirnoff Vodka : इंटरनेशनल वोदका ब्रांड स्मिरनॉफ ने भारत में वोदका के 3 नए स्‍वाद उतारे हैं. कंपनी का दावा है कि इससे युवाओं को अपने पुराने टेस्‍ट से जुड़ने में मदद मिलेगी और कंपनी का बिजनेस भी तेजी से बढ़ेगा.ग्‍लोबल ब्रांड स्मिरनॉफ ने वोदका को तीन नए स्‍वाद में उतारा है. हाइलाइट्सस्मिरनॉफ ने भारत में वोदका के 3 देसी स्वाद उतारे हैं.नए वोदका स्वाद कर्नाटक, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र में मिलेंगे.मिंटी जामुन, मिर्ची मैंगो, जेस्टी लाइम नए स्वाद हैं.नई दिल्‍ली. बारिश की शाम और हाथ में जाम, ये बात तो अब हो गई है आम. लेकिन, अब जो खास है वह है इसका टेस्‍ट. दुनिया में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले वोदका ब्रांड ने भारत में तीन देसी स्‍वाद में अपने प्रोडक्‍ट उतारे हैं. देश में तेजी से बढ़ते अल्‍कोहल इस्‍तेमाल के अवसरों को भुनाने के लिए देसी और विदेशी ब्रांड लगातार अपने प्रोडक्‍ट में बदलाव कर रहे हैं. इस बार तीन नए स्‍वाद में वोदका को उतारा गया है. जामुन, नींबू और आम के देसी स्‍वाद में अब विदेशी ब्रांड के वोदका का मजा मिलेगा.

भारत में नए टेस्‍ट वाले वोदरा को उतारा है इंटरनेशनल ब्रांड स्मिरनॉफ (Smirnoff) ने, जो दुनिया का बेस्‍ट वोदका सेलिंग ब्रांड है. कंपनी ने भारतीय उपभोक्‍ताओं की भावनाओं को भुनाने के लिए देसी स्‍वाद में प्रोडक्‍ट उतारे हैं. कंपनी की तीन नए ब्रांड मिंटी जामुन, मिर्ची मैंगो और जेस्‍टी लाइम हैं. कंपनी का मानना है कि भारतीय उपभोक्‍ताओं को जब उनके देसी स्‍वाद में चीजें मिलेंगी तो उनका रुझान निश्चित रूप से इसकी तरफ बढ़ेगा.

ग्‍लोबल ब्रांड स्मिरनॉफ ने वोदका को तीन नए स्‍वाद में उतारा है.

किन राज्‍यों में मिलेंगे नए प्रोडक्‍ट
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वोदका के नए वैरिएंट अभी पूरे देश में नहीं मिलेंगे. फिलहाल इन्‍हें कुछ ही राज्‍यों में उतारा गया है और धीरे-धीरे अन्‍य राज्‍यों में भी लाने की तैयारी है. अभी यह प्रोडक्‍ट कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्‍ट्र में ही मिल सकेंगे. ये प्रोडक्‍ट यूजर्स को एक एडवेंचर्स टेस्‍ट देंगे, जो सामाजिक और सांस्‍कृतिक रूप से भी उन्‍हें जुड़ाव महसूस कराएंगे.

क्‍या है कंपनी का मार्केटिंग प्‍लानडियाजियो इंडिया की चीफ मार्केट‍िंग ऑफिसर रुचिरा जेटली ने बताया कि हम भारतीय मार्केट में साफ देख रहे हैं कि कैसे युवाओं का टेस्‍ट बदल रहा है. उनकी इच्‍छा है कि ग्‍लोबल ब्रांड अपने प्रोडक्‍ट को लोकल टेस्‍ट और कल्‍चर से जोड़कर भारत में उतारे. मिंटी जामुन, मिर्ची मैंगो ओर जेस्‍टी लाइम जैसे प्रोडक्‍ट से न सिर्फ नए फ्लेवर मिलेंगे, बल्कि इसके जरिये हमने एक वाइब्रेंट, सोशल और कल्‍चरल कोड को भी सामने लाने की कोशिश की है.

क्‍या है इस प्रोडक्‍ट की खासियतरुचिरा का कहना है कि मिंटी जामुन के साथ युवाओं को अपने बचपन के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. जामुन एक भारतीय फल है, जिसे बचपन से भारतीय खाते आ रहे हैं. मिर्ची मैंगो के साथ आम का तीखा स्‍वाद मिलेगा, जबकि जस्‍टी लेमन आपको नींबू के पारंपरिक स्‍वाद के साथ वोदका का मजा देगा. कंपनी का कहना है कि नए फ्लेवर को लॉन्‍च करना हमारी बाजार में पकड़ बनाने की रणनीति का ही एक हिस्‍सा है. फिलहाल यह टेस्‍ट देश के चार राज्‍यों में ही उपलब्‍ध है, लेकिन जल्‍द ही कंपनी इसे और भी शहरों में उतारने की तैयारी में है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइसे कहते हैं टेस्‍टी नशा! विदेशी ब्रांड ने उतारे वोदका के 3 देसी स्‍वाद

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -