Last Updated:July 12, 2025, 06:35 ISTGlenmark Pharma Share- ग्लेनमार्क फार्मा की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी इचनोस ग्लेनमार्क इनोवेशन (IGI) ने अपनी प्रमुख अनुसंधान दवा ISB 2001 के लिए यह समझौता किया है. समझौते की खबर आते ही ग्लेमार्क फार्मा के शेयर…और पढ़ेंशेयर 14 फीसदी की तेजी के साथ 2181.55 रुपये पर बंद हुआ.हाइलाइट्सग्लेनमार्क फार्मा ने 2 अरब डॉलर की डील साइन की.शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ग्लेनमार्क के शेयर में तेजी.IGI को 700 मिलियन डॉलर की तत्काल भुगतान राशि मिलेगी.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में कल जोरदार गिरावट देखी गई. BSE सेंसेक्स 690 अंक यानी 0.83% गिरकर 82,500 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 205 अंक यानी 0.81% गिरकर 25,149 पर आ गया. बाजार में आए मंदी के भूचाल के बावजूद भी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई. कंपनी के शेयरों ने अपर सर्किट हिट किया और ये 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए. शाम को यह शेयर 14 फीसदी की तेजी के साथ 2181.55 रुपये पर बंद हुआ. ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में ये जोरदार उछाल अमेरिकी दवा कंपनी AbbVie के साथ कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारियों के इलाज के लिए विकसित की जा रही अपनी दवा के व्यावसायीकरण को लेकर 2 अरब डॉलर तक की एक बड़ी डील साइन करने खबर से आई.
ग्लेनमार्क फार्मा की अमेरिका स्थित सहायक कंपनी इचनोस ग्लेनमार्क इनोवेशन (IGI) ने अपनी प्रमुख अनुसंधान दवा ISB 2001 के लिए यह समझौता किया है. यह दवा कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारियों के इलाज के लिए विकसित की जा रही है, जो IGI की उन्नत BEAT प्रोटीन प्लेटफॉर्म तकनीक पर आधारित है. यह डील भारतीय फार्मा उद्योग की अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक साझेदारियों में से एक मानी जा रही है. इस सौदे से ग्लेनमार्क फार्मा को न केवल वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी बल्कि निवेशकों के लिए भी यह एक भरोसेमंद संकेतक है कि कंपनी अनुसंधान आधारित नवाचारों पर मजबूत दांव लगा रही है.
ये भी पढ़ें-शेयर है या पैसा छापने की मशीन! एक साल में बना डाला 1 लाख को 84 लाख, ₹100 से कम है कीमत
मिलेगा बड़ा बाजार
इस समझौते के तहत AbbVie को अमेरिका, यूरोप, जापान और ग्रेटर चाइना जैसे प्रमुख बाजारों में ISB 2001 के विकास, निर्माण और वैश्विक व्यवसायीकरण का विशेषाधिकार मिलेगा. दूसरी ओर, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इस दवा को एशिया के अन्य हिस्सों, लैटिन अमेरिका, रूस/सीआईएस, मिडल ईस्ट, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया जैसे उभरते बाजारों में विकसित और व्यावसायिक रूप से लॉन्च करेगी.
भुगतान और रॉयल्टी का ढांचा
IGI को इस डील के तहत 700 मिलियन डॉलर (लगभग ₹5,850 करोड़) की तत्काल भुगतान राशि प्राप्त होगी. इसके अलावा कंपनी को विकास, नियामकीय मंजूरी और बिक्री के लक्ष्यों की पूर्ति पर करीब 1.225 अरब डॉलर (लगभग ₹10,250 करोड़) तक की अतिरिक्त रकम मिल सकती है. साथ ही, कंपनी को नेट सेल्स पर डबल-डिजिट रॉयल्टी भी प्राप्त होगी.Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessGlenmark Share : शेयर बाजार में हाहाकार, फिर भी सरपट भागा ये स्टॉक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News