ऑर्डर 30 हजार गाड़ियों के, फैक्ट्री में मजदूर बस 3? Gensol का EV ड्रामा!

Must Read

Last Updated:April 21, 2025, 03:01 ISTSEBI ने Gensol Engineering पर शेयर प्राइस में हेरफेर और निवेशकों को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. कंपनी की पुणे फैक्ट्री में उत्पादन नहीं हो रहा था. प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर बैन लगा है. M…और पढ़ेंसेबी का जेनसोल की ईवी फैक्ट्री पर बड़ा खुलासाहाइलाइट्सSEBI ने Gensol पर शेयर प्राइस हेरफेर का आरोप लगाया.Gensol की फैक्ट्री में उत्पादन नहीं हो रहा था.प्रमोटर अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी पर बैन लगा.नई दिल्ली. शेयर बाजार में तेजी से चढ़ रहे Gensol Engineering के दावों की पोल तब खुल गई जब NSE के एक अधिकारी ने कंपनी की पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री का दौरा किया. वहां न कोई मशीनें चल रही थीं, न उत्पादन हो रहा था—बस दो-तीन मजदूर मौजूद थे. इस दौरे की जानकारी सेबी (SEBI) के 15 अप्रैल को जारी अंतरिम आदेश का हिस्सा है, जिसमें कंपनी पर शेयर प्राइस में हेरफेर और निवेशकों को गुमराह करने के आरोप लगाए गए हैं.

सेबी की जांच जून 2024 में मिली एक शिकायत के बाद शुरू हुई थी. इसके तहत खुलासा हुआ कि Gensol ने जिस फैक्ट्री में हजारों ईवी यूनिट्स के ऑर्डर का दावा किया था, वहां असल में कोई मैन्युफैक्चरिंग हो ही नहीं रही थी. NSE अधिकारी ने जब साइट का दौरा किया, तो फैक्ट्री में कोई एक्टिविटी नहीं थी और पिछले 12 महीनों का बिजली बिल भी बेहद कम—दिसंबर 2024 में सिर्फ ₹1.57 लाख. सेबी ने इसे बड़ा संकेत माना कि साइट केवल दिखावे के लिए थी, असल में वहां कोई उत्पादन नहीं चल रहा था.

जांच में यह भी सामने आया कि Gensol ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान 30,000 ईवी के ऑर्डर मिलने का दावा किया था, लेकिन हकीकत में कंपनी ने सिर्फ 29,000 गाड़ियों के लिए 9 संस्थाओं के साथ एमओयू (MoU) साइन किए थे. इन दस्तावेज़ों में न तो डिलीवरी की कोई टाइमलाइन थी और न ही कीमत का ज़िक्र. सेबी ने इसे निवेशकों को गुमराह करने वाला कदम बताया.

कंपनी के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पहले से ही सवालों के घेरे में हैं. सेबी ने दोनों को शेयर बाजार से बैन कर दिया है और अब Ministry of Corporate Affairs (MCA) भी कंपनी और इसके सहयोगी ब्रांड BluSmart की जांच पर विचार कर रहा है. अगर MCA की शुरुआती जांच में फंड डाइवर्जन या गवर्नेंस से जुड़ी गड़बड़ी मिलती है, तो Gensol के खिलाफ सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 21, 2025, 03:01 ISThomebusinessऑर्डर 30 हजार गाड़ियों के, फैक्ट्री में मजदूर बस 3? Gensol का EV ड्रामा!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -