Gautam Adani Net Worth: अमेरिकी अदालत के एक फैसले से अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया समेत भारत में बड़ा रसूख रखने वाले गौतम अडाणी के लिए 2 साल के अंदर ये दूसरा सबसे बड़ा झटका है, जब उनके शेयरों में इस तरह की गिरावट आई है. इससे पहले जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयर बुरी तरह टूट गए थे. फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, गौतम अडाणी, भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और इनकी नेटवर्थ 116 अरब डॉलर (9.70 लाख करोड़ से ज्यादा) है.
वहीं, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट से पता चला है कि गौतम अडानी और उनकी फैमिली ने पिछले 5 सालों में सबसे अधिक संपत्ति हासिल की है. अडाणी वेंचर ने एनर्जी सेक्टर में पिछले पांच वर्षों में ₹10,21,600 करोड़ जमा करके संपत्ति में बड़े पैमाने पर बदलाव देखा. यही वजह रही कि भारत के सबसे बड़े अरबपति की कुल संपत्ति पिछले 5 वर्षों में ₹10 लाख करोड़ तक पहुंच गई है.
अडाणी समूह की कमाई का जरिया
गौतम शांतिलाल अडाणी एक अरबपति उद्योगपति हैं, जिन्हें अडाणी समूह के फाउंडर और चेयरमैन के तौर पर जाना जाता है. यह मल्टीनेशनल ग्रुप भारत में पोर्ट, एनर्जी, सीमेंट और अन्य बिजनेस में शामिल है. अडाणी समूह की कमाई का मुख्य जरिया पोर्ट, एयरपोर्ट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, ग्रीन एनर्जी सेक्टर्स में फैले हुए बिजनेस से आता है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में गौतम अडाणी की एक दिन और एक घंटे की कमाई को लेकर अलग-अलग दावे किए गए हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम अडाणी एक घंटे में 34,42,10,890 रुपये तो एक दिन में 8,26,10,61,361.25 के आसपास रुपये कमाते हैं. हालांकि, यह सिर्फ एक दावा है.
किस कंपनी में कितनी हिस्सेदारी
गौतम अडाणी की संपत्ति का बड़ा हिस्सा सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छह कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी से आता है. अडाणी एंटरप्राइजेज में (75%), अडाणी पावर में (72%), अडाणी टोटल गैस (37%), अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (73%), अडाणी पोर्ट्स (66%), और अडाणी ग्रीन एनर्जी (56%) शामिल हैं.
अडाणी ग्रुप पर क्या आरोप
अमेरिका में न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के आदेश में कहा गया, “2020 से 2024 के बीच, एक भारतीय रिन्यूबल एनर्जी कंपनी के सीनियर अफसरों ने कनाडा के एक संस्थागत निवेशक के साथ मिलकर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश रची. इसका मकसद भारतीय सरकारी संस्थाओं के साथ लाभदायक सोलर एनर्जी सप्लाई कॉन्ट्रेक्ट को हासिल करना था.”
Tags: Adani Group, Gautam Adani, High net worth individualsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 12:29 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News