Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड (Garware Technical Fibres Ltd) ने पहली बार बोनस शेयर देने का फैसला किया है. कंपनी एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर देगी. कंपनी को बोर्ड मेंबर से 7,94,12,676 बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी, 2025 तय की है. कंपनी के शेयर बुधवार, 25 दिसंबर को बीएसई पर 4,259.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.80 फीसदी कम है.
8455 करोड़ रुपये है मार्केट कैपगारवेयर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड का 52 वीक हाई बीएसई में 4,925.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3,116.10 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 8455 करोड़ रुपये का है.
गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स शेयर प्राइस हिस्ट्रीअगर गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 10.53 फीसदी की गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 7.40 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में 4.07 फीसदी तेजी आई है. इस साल 26.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 26.51 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 32.06 फीसदी रिटर्न दिया है.
क्या होता है बोनस शेयर?बोनस इश्यू वह प्रोसेस है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक्सट्रा शेयर जारी करती है. शेयर आमतौर पर किसी शेयरधारकों के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के रेश्यो में दिए जाते हैं.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News