लाखों की कार खरीद ली तो अब खर्च कर दो कुछ और हजार, सालोंसाल नई रहेगी गाड़ी

0
9
लाखों की कार खरीद ली तो अब खर्च कर दो कुछ और हजार, सालोंसाल नई रहेगी गाड़ी

Last Updated:January 24, 2025, 13:21 ISTCar Protection Film : क्‍या आप भी अपनी कार को सालोंसाल नई जैसी रखना चाहते हैं और इसके पेंट को भी खरोंच और धूप से बचाना चाहते हैं तो बस कुछ हजार और खर्च करने होंगे. इस उद्योग की टॉप की कंपनी GHFL ने 2 हाइटेक प्र…और पढ़ेंकार प्रोटेक्‍शन फिल्‍म का उद्योग देश में तेजी से बढ़ रहा है. नई दिल्‍ली. कार खरीदने वाले हर शख्‍स की यही तमन्‍ना रहती है कि उसमें कभी खरोंच तक न आए और हमेशा नई जैसी बनी रहे. लेकिन, दिल्‍ली-एनसीआर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह तमन्‍ना कुछ दिन या हफ्तों में ही अधूरी रह जाती है और उसमें स्‍क्रैच आ जाता है. अगर आप इस तरह के नुकसान से बचना चाहते हैं तो लाखों की कार खरीदने के बाद उस पर कुछ हजार रुपये और खर्च कर सकते हैं. ऐसा किया तो आपकी कार लंबे समय तक नई जैसी रहेगी और उस पर लगा चमचमाता पेंट बिलकुल नए जैसा बना रहेगा.

ग्राहकों की चिंता को दूर करने के लिए देश की जानी-मानी पेंट प्रोटेक्‍शन और सन कंट्रोल फिल्‍म्‍स बनाने वाली कंपनी गर्वारे हाई-टेक फिल्म्स (GHFL) ने नया प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किया है. कंपनी ने दो हाईटेक प्रोडक्‍ट कलर्ड पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF) और हेड एवं टेललाइट ग्लास प्रोटेक्शन फिल्म लॉन्च किए हैं. GHFL की कलर्ड पेंट प्रोटेक्शन फिल्म एक प्रीमियम प्रोडकट है, अपनी स्टाइल और टिकाऊ कार्यक्षमता के लिए जानी जाती है.

धूप और दाग से बची रहेगी कारयह कार वाहन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है और खरोंच, दाग व यूवी क्षति से मजबूत सुरक्षा प्रदान करती है. हेड और टेललाइट ग्लास प्रोटेक्शन फिल्म हाईटेक प्रोडक्‍ट के साथ हेडलाइट्स और टेललाइट्स को खरोंच, दरार और घिसाव से बचाते हुए कार की स्‍टाइल को बनाए रखता है. दोनों उत्पाद अब पूरे देश में 170+ गर्वारे एप्लीकेशन स्टूडियो (GAS) पर उपलब्ध हैं.

इस प्रोडक्‍ट का बीमा भी होगाGHFL ने प्रमुख ऑनलाइन बीमा प्लेटफॉर्म, इंश्योरेंस देखो के साथ एक रणनीतिक साझेदारी भी की है, जिसके तहत वाहन बीमा योजनाओं में PPF कवरेज को शामिल किया जाएगा. इस साझेदारी के तहत दुर्घटना कवरेज के साथ-साथ अन्य वैकल्पिक कवरेज जैसे चोरी, केमिकल से होने वाले नुकसान आदि भी शामिल होंगे. इसका मतलब है कि कार को डबल प्रोटेक्‍शन मिलेगी. एक तो यह हाईटेक फिल्‍म आपके कार के पेंट और लाइट की सुरक्षा करेगी और इस फिल्‍म को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसका बीमा भी रहेगा.

ईएमआई पर खरीद सकते हैं प्रोडक्‍टकार और बाइक प्रोटेक्‍शन फिल्‍म के उद्योग में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब आप इस फिल्‍म को आसान किस्‍तों पर भी खरीद सकते हैं. GHFL ने इसके लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. बजाज फाइनेंस के एआई-ड्रिवन डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए, उपभोक्ता अब लचीले और कम लागत वाले EMI विकल्पों के माध्यम से प्रीमियम सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं. भारत में 90% कारें लोन पर खरीदी जाती हैं, इस साझेदारी से यह सुनिश्चित होता है कि पेंट प्रोटेक्शन फिल्म्स (PPF) अब अधिक सुलभ और एक आवश्यक एक्सेसरी के रूप में उपलब्‍ध कराई जा सके.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 24, 2025, 13:21 ISThomebusinessलाखों की कार खरीद ली तो अब खर्च कर दो कुछ और हजार, सालोंसाल नई रहेगी गाड़ी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here