चप्पल और अंडरवियर पर भगवान गणेश की तस्वीर, किस कंपनी ने की यह गिरी हुई हरकत? दुनियाभर में गुस्सा

Must Read

दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इस वक्त हिंदू समुदाय के गुस्से का शिकार हो रही है. इस गुस्से की वजह है वॉलमार्ट पर बिक रहे ऐसे उत्पाद, जिन पर भगवान गणेश की तस्वीरें छपी हुई हैं. आम प्रोडक्ट होते तो ऐसा आक्रोश नहीं होता, मगर भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल चप्पलों, अंडरगारमेंट्स, और स्विमसूट इत्यादी पर छापा गया है. जैसे ही इन प्रोडक्ट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, हिंदू समुदाय ने इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ और सांस्कृतिक असंवेदनशीलता करार दिया.

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन का कड़ा विरोधअमेरिका में हिंदू समुदाय के अधिकारों की वकालत करने वाली हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इन उत्पादों की कड़ी निंदा की है. इस फाउंडशेन ने ट्विटर पर लिखा, “डियर @Walmart: अनादर कभी भी फैशन नहीं हो सकता. भगवान गणेश जैसे हिंदू देवताओं का आध्यात्मिक महत्व एक अरब से अधिक अनुयायियों के लिए है. इनकी छवि को चप्पल और स्विमसूट जैसे उत्पादों पर छापना अत्यंत अपमानजनक है.”

Listen!! @Walmart, featuring Lord Ganesha on underwear and casual wear is deeply disrespectful to #Hindus. Deities are not fashion statements; they hold profound spiritual significance. Please reconsider this product line to show respect for religious symbols.… pic.twitter.com/tWDA3dkxj8

— UnApologetic Hindu (@KrishnKiKanya) December 6, 2024

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -