हर रोज कमाए 3000 करोड़, बन गई देश की सबसे अमीर महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा की…

Must Read

Last Updated:March 21, 2025, 15:12 ISTइंडोनेशिया की डीसीआई इंडोनेशिया की प्रेसिडेंट मारिना बुडिमान ने शेयर बाजार में तेजी से 7.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति बनाई, लेकिन तीन दिनों में 3000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.मारिना बुडिमान डीसीआई इंडोनेशिया की प्रसिडेंट है. हाइलाइट्समारिना बुडिमान की संपत्ति 7.5 बिलियन डॉलर तक पहुंची.तीन दिनों में मारिना की संपत्ति में 3000 करोड़ रुपये की गिरावट.डीसीआई इंडोनेशिया के शेयरों में भारी अस्थिरता के कारण नुकसान.नई दिल्‍ली. किस्‍मत कब पलटी मार जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही हुआ इंडोनेशिया की रहने वाली मारिना बुडिमान के साथ. इंडोनेशिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी डीसीआई इंडोनेशिया (DCI Indonesia) की प्रेसिडेंट मारिना ने शेयर बाजार में आई तेजी के कारण लगातार तीन हफ्ते तक हर दिन 350 मिलियन डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपये की कमाई की. इस वजह से मार्च के मध्य तक उनकी कुल संपत्ति 7.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई और इंडोनेशिया की सबसे अमीर महिला बन गईं. लेकिन, उनकी संपत्ति और खुशी, दोनों ही ज्‍यादा दिन नहीं टिकी. तीन ही दिनों में मारिना की नेट वर्थ ₹30,060 करोड़ या ₹300.6 अरब कम हो गई. इसकी वजह भी उनकी कंपनी शेयरों में आई भारी गिरावट थी. यानी शेयर बाजार ने मारिना को पहले खूब चढाया और फिर जोर पटक दिया.

डीसीआई इंडोनेशिया (DCI Indonesia) के शेयरों में फरवरी के मध्य से लगातार तेजी बनी हुई थी. कंपनी के शेयर कई बार अपर सर्किट तक पहुंचे जिससे मारिना और अन्य निवेशकों की संपत्ति में भारी इज़ाफा हुआ. लेकिन यह तेजी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. केवल तीन दिनों में, कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई, जिससे पिछले कुछ हफ्तों में कमाया अधिकांश प्रॉफिट गायब हो गया. कंपनी के शेयरों में आई भारी गिरावट से मारिना के साथ  कंपनी के सह-संस्थापक ओटो टोतो सुगीरी और हान आर्मिंग हनाफिया सहित अन्य प्रमुख निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ.

क्‍यों गिरे कंपनी के शेयरब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया के शेयर बाजार में तेज़ उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं है. कई कंपनियों के शेयरों में 1000% से अधिक की वृद्धि या गिरावट देखी गई है, भले ही उनके वित्तीय प्रदर्शन से इसका कोई सीधा संबंध न हो. डीसीआई इंडोनेशिया (DCI Indonesia) की उच्च वैल्यूएशन के बावजूद, कंपनी की आय और मुनाफा अपेक्षाकृत कम था. DCI के शेयरों में भारी अस्थिरता का एक प्रमुख कारण शेयरों की सीमित उपलब्धता है. कंपनी के 78% शेयर चार बड़े निवेशकों—मारिना बुडिमान, ओटो टोतो सुगीरी, हान आर्मिंग हनाफिया और अरबपति एंथनी सलीम के पास है. इससे सार्वजनिक व्यापार के लिए उपलब्ध शेयरों की संख्या बेहद कम रह जाती है, जिससे स्टॉक अत्यधिक अस्थिर हो जाता है.

SGMC Capital Pte, सिंगापुर के फंड मैनेजर मोहित मिर्पुरी ने ब्लूमबर्ग से कहा, “DCI के शेयरों में उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से इसके सीमित फ्री फ्लोट (free float) के कारण है. खरीदने और बेचने वालों के बीच बहुत कम अंतर (narrow bid-offer spread) है, जिससे बड़े सौदे होने पर स्टॉक में भारी बदलाव हो सकता है.” मंगलवार को, डीसीआई इंडोनेशिया (DCI Indonesia) का स्टॉक इंडोनेशिया के शेयर बाजार में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक बन गया, जिसके चलते 30 मिनट तक ट्रेडिंग रोक दी गई.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 15:12 ISThomebusinessहर रोज कमाए 3000 करोड़, बन गई देश की सबसे अमीर महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा की…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -