Free Aadhaar Update : बड़ी राहत, अब 90 दिन और मुफ्त में अपडेट होगा आधार कार्ड

Must Read




हाइलाइट्स

आधार को अपडेट कराना अनिवार्य नहीं है.इसे अपडेट कराना फायदेमंद साबित हो सकता है. आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट किया जा सकता है.

नई दिल्‍ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड निशुल्क अपडेट करने की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले यह डेडलाइन 14 सितंबर 2024 थी, जिसे अब 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब है कि आधारधारक अब अगले 90 दिनों तक बिना किसी शुल्क के आधार में दर्ज जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं. हालांकि, यह सेवा सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है. अगर आप आधार सेंटर जाकर कोई जानकारी अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए शुल्क देना होगा.

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आधार कार्डधारक अब 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में ऑनलाइन जानकारी अपडेट कर सकते हैं. आज के समय में आधार एक बेहद अहम दस्तावेज बन चुका है, जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं, बैंक खाते खोलने, ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग समेत कई कार्यों में किया जाता है. आधार कार्ड में हर व्यक्ति की डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र, लिंग, और बायोमेट्रिक डेटा दर्ज होता है.

क्या आधार अपडेट कराना अनिवार्य है?
आधार को अपडेट कराना अनिवार्य नहीं है. UIDAI ने कई बार स्पष्ट किया है कि आधार को अपडेट करना आवश्यक नहीं है। हालांकि,.अगर आधार कार्ड पुराना है, तो इसे अपडेट कराना फायदेमंद साबित हो सकता है. UIDAI ने सुझाव दिया है कि पहचान और पते के प्रमाण संबंधी दस्तावेजों को अपडेट कराना उचित रहेगा. यदि आपके आधार में पुराना पता या फोटो है, तो इसे अपडेट करना आपके लिए लाभदायक होगा. लेकिन, अगर आप अपना 10 साल पुराना आधार अपडेट नहीं कराते, तो भी आपका आधार कार्ड पहले की तरह काम करता रहेगा और उसे ब्लॉक या निलंबित नहीं किया जाएगा.

आधार अपडेट के तरीके
आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है. यानी आप आधार सेंटर जाकरअ अपने आधार में दर्ज कोई गलत जानकारी को ठीक करा सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे ऑनलाइन भी आधार को फ्री में अपडेट कर सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे अपडेट करें आधार

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी मंगवाएं और ओटीपी दर्ज करके लॉगिन करें.
  • अपनी सभी डिटेल्स जैसे एड्रेस आदि चेक करें.
  • अगर कोई जानकारी गलत है, तो उसे बदलने के विकल्‍प को चुनें.
  • जानकारी का अपडेट करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट प्रूफ को अपलोड करें.
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा. इससे आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं.

Tags: Aadhaar Card, Aadhaar update, Business news





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -