एक और विदेशी कंपनी भारत आने को तैयार, स्‍मार्ट सिटी बनाने में करती है मदद

0
13
एक और विदेशी कंपनी भारत आने को तैयार, स्‍मार्ट सिटी बनाने में करती है मदद

Last Updated:March 04, 2025, 14:53 ISTताइवानी कंपनी एनोकॉन भारत में एंट्री की तैयारी में है और तमिलनाडु में कंपनी रजिस्टर्ड की है. एनोकॉन स्मार्ट सिटी, आईओटी और एम्बेडेड टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर है.2007 में एनोकॉन फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी बनी थी.हाइलाइट्सताइवानी कंपनी एनोकॉन भारत में एंट्री की तैयारी में है.एनोकॉन ने तमिलनाडु में कंपनी रजिस्टर्ड की है.एनोकॉन स्मार्ट सिटी और आईओटी टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर है.नई दिल्‍ली. ताइवानी कपंनी फॉक्‍सकॉन की सब्सिडियरी कंपनी एनोकॉन भारत में एंट्री की तैयारी में है. एनाकॉन ने तमिलनाडु में एक कंपनी रजिस्टर्ड की है. कंपनी की योजना अपने उत्पादों को घरेलू बाजार में लाने की है. ‘एनोकॉन कॉर्पोरेशन’ इंटीग्रेटेड क्लाउड मैनेजमेंट सर्विस, इंडस्ट्रियल आईओटी और एम्बेडेड टेक्नोलॉजी में एक ग्लोबल लीडर है. एनाकॉन की पैरेंट कंपनी फॉक्सकॉन तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में ऐपल आईफोन असेंबली प्लांट संचालित करती है, जिसमें 40,000 कर्मचारी काम करते हैं. 2007 में  एनोकॉन फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी बन गई, जिसका मुख्यालय न्यू ताइपे शहर में है.

एन्नोकॉन हाई-ग्रोथ मार्केट में इंडस्ट्रियल आईओटी और एम्बेडेड टेक्नोलॉजी, डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग सर्विस, आईटी और सिस्टम इंटीग्रेशन वर्ल्ड-क्लास सर्विस डिलीवर करता है. इसमें स्मार्ट सिटी, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट रिटेल, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट भी शामिल हैं. कंपनी के अनुसार, “हम सभी इंटरनल डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन प्लेटफार्मों और विषयों में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन रणनीति प्रदान करते हैं.”

इनसे होगा मुकाबलावर्तमान में भारत के बाजार में ताइवान स्थित एडवांटेक, सीमेंस और रॉकवेल ऑटोमेशन सहित दूसरे प्लेयर्स का दबदबा है. एनोकॉन का इंडस्ट्रियल मेटावर्स ट्रांसफॉर्मेशन नए क्लाउड बेस्ड एआईओटी प्रोडक्ट, सर्विस और समाधानों के विकास को सक्षम बनाता है. इंडस्ट्रियल ग्रोथ में तेजी लाने के लिए एक मजबूत कदम के रूप में, सरकार ने 2025-26 में पीएलआई योजना के तहत प्रमुख क्षेत्रों के लिए बजट आवंटन में शानदार वृद्धि की है, जो घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

1.46 लाख करोड़ का हुआ निवेशअगस्त 2024 तक कुल 1.46 लाख करोड़ रुपये का वास्तविक निवेश प्राप्त हुआ है, अनुमान है कि यह आंकड़ा अगले वर्ष के भीतर 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. इन निवेशों से पहले ही उत्पादन और बिक्री में शानदार वृद्धि हुई है, जो 12.50 लाख करोड़ रुपये है, जबकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 9.5 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं. यह संख्या जल्द बढ़कर 12 लाख होने की उम्मीद है.

कई सेक्टर में शानदार वृद्धि देखी गई है, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी हार्डवेयर के लिए आवंटन 5,777 करोड़ रुपये (2024-25 के लिए संशोधित अनुमान) से बढ़कर 9,000 करोड़ रुपये हो गया है और ऑटोमोबाइल और ऑटो घटकों में 346.87 करोड़ रुपये से 2,818.85 करोड़ रुपये तक वृद्धि देखी गई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 14:53 ISThomebusinessएक और विदेशी कंपनी भारत आने को तैयार, स्‍मार्ट सिटी बनाने में करती है मदद

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here