यूपी का जलवा! बांग्‍लादेश के बाद आ रहा ऐपल का भी कारोबार

Must Read

Last Updated:April 14, 2025, 07:51 ISTFoxconn In UP- फॉक्सकॉन ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन पर प्लांट लगाने की योजना बना रही है. यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होगा. कंपनी भारत में iPhone निर्माण का विस्तार कर रही है.केंद्र सरकार ने पिछले साल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 300 एकड़ जमीन देने का प्रस्‍ताव दिया था. हाइलाइट्सफॉक्सकॉन ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ पर प्लांट लगाएगी.यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होगा.फॉक्सकॉन भारत में iPhone निर्माण का विस्तार कर रही है.नई दिल्ली. उत्‍तर प्रदेश अब देश का मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है. नोएडा में धड़ाधड़ फैक्‍टरियां लग रही हैं. बांग्‍लादेश का कपड़ा व्‍यापार यूपी शिफ्ट हो रहा है. ऐपल के लिए आईफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने भी उत्‍तर भारत में अपना पहला प्‍लांट लगाने के लिए यूपी को ही चुना है. कंपनी ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा प्‍लांट लगाने की तैयारी में है. यह प्‍लांट यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 300 एकड़ जमीन पर बबनाने की योजना है. फॉक्‍सकॉन की ग्रेटर नोएडा यूनिट कंपनी की बेंगलुरु फैक्‍टरी से भी बड़ी हो सकती है. बेंगलुरु फैक्‍टरी फॉक्‍सकॉन की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फैक्‍टरी है. फॉक्सकॉन इस समय तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में सक्रिय है. नोएडा का क्लस्टर आज चेन्नई की तरह तेजी से बढ़ता हुआ मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है, जहां मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, स्थानीय प्रतिभा और कई सप्लायर्स की मौजूदगी है. इस वजह से ही फॉक्‍सकॉन की इस पर नजर है.

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने पिछले साल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 300 एकड़ जमीन देने का प्रस्‍ताव दिया था. अभी यह बातचीत प्रारंभिक चरण में है और किसी खास उत्पाद या ग्राहक को लेकर कोई योजना तय नहीं की गई है. एचसीएल-फॉक्सकॉन ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में 50 एकड़ भूमि एक आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट यूनिट लगाने के लिए ली थी. फॉक्सकॉन इस 50 एकड़ के टुकड़े के साथ वाली जमीन ही अपनी ग्रेटर नोएडा प्‍लांट के लिए लेना चाहता है. हालांकि, इस पूरी परियोजना को लेकर फॉक्सकॉन ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

लोकेशन है खासफॉक्‍सकॉन जिस जगह अपना प्‍लांट लगाना चाहती है, वह यमुना एक्सप्रेसवे के साथ लगती है. यह एक्‍सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा और जेवर एयरपोर्ट से जोड़ता है. यह इलाका यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधीन आता है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नील शाह का कहना है कि टैरिफ और भू-राजनीतिक माहौल में बढ़ती अनिश्चितता के चलते फॉक्सकॉन भारत में निर्माण क्षमता बढ़ाकर भविष्य की संभावनाओं के लिए सुरक्षा कवच तैयार कर रही है. उन्होंने कहा, “भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक बड़ा केंद्र बनने की क्षमता रखता है. साथ ही, संभावित ग्राहकों के करीब रहकर फॉक्सकॉन स्मार्ट डिवाइसेज से लेकर ऑटो सेक्टर तक में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है.”

iPhone निर्माण से आगे की योजनाफॉक्सकॉन की भारत में मौजूदगी लगातार बढ़ रही है. कंपनी भारत में 25-30 मिलियन iPhone का निर्माण करने की योजना पर काम कर रही है, जो कि पिछले साल की तुलना में दोगुना है. सिर्फ स्मार्टफोन नहीं, कंपनी अब आईसीटी, इलेक्ट्रिक वाहन, ऊर्जा और डिजिटल हेल्थ जैसे सेक्टर्स में भी विस्तार करना चाहती है. फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने अपने पिछले भारत दौरे के दौरान कहा था कि कंपनी भारत में वैल्यू चेन में ऊपर जाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और वर्टिकल इंटीग्रेशन इसकी सबसे बड़ी ताकत है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 14, 2025, 07:51 ISThomebusinessयूपी का जलवा! बांग्‍लादेश के बाद आ रहा ऐपल का भी कारोबार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -