ट्रंप करते रह गए विरोध, इधर आईफोन बनाने वाली कंपनी ने भारत में झोंक दिए ₹13000 करोड़

Must Read

Last Updated:May 19, 2025, 22:18 ISTफॉक्सकॉन ने तमिलनाडु में 1.48 अरब डॉलर का निवेश किया है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत से आएंगे. ट्रंप ने भारत में निर्माण पर आपत्ति जताई है.2026 तक अमेरिका में निर्यात होने वाले सारे आईफोन भारत में बने होंगे : रिपोर्टहाइलाइट्सफॉक्सकॉन ने तमिलनाडु में 1.48 अरब डॉलर का निवेश किया.जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत से आएंगे.ट्रंप ने भारत में आईफोन निर्माण पर आपत्ति जताई.नई दिल्ली. ऐपल के लिए फोन बनाने वाली फॉक्सकॉन ने पिछले पांच दिन में अपनी भारतीय इकाई में 1.48 अरब डॉलर यानी लगभग 12,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि फॉक्सकॉन ने सिंगापुर स्थित अपनी इकाई के माध्यम से तमिलनाडु इकाई, युजान टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लि. में निवेश किया है.

यह निवेश 14 मई से 19 मई के बीच किया गया है. यह निवेश भारत में आईफोन विनिर्माण बढ़ाने की ऐपल की योजनाओं के बीच किया गया है. ऐपल के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) टिम कुक ने घोषणा की है कि ऐपल जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत से खरीदेगा, जबकि कर शुल्क पर अनिश्चितता के बीच चीन अन्य बाजारों के लिए अधिकांश फोन का उत्पादन करेगा. फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन इंडिया (मुख्य रूप से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली) आईफोन के विनिर्माण में लगी हुई हैं.

ट्रंप नहीं चाहते भारत में निर्माण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कतर में एक व्यापार सम्मेलन के दौरान ऐपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की और उनसे भारत में आईफोन निर्माण बढ़ाने की योजना पर आपत्ति जताई. ट्रंप ने कहा, “हमने चीन में आपके कारखानों को वर्षों तक सहन किया है, लेकिन अब हम नहीं चाहते कि आप भारत में निर्माण करें.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत पहले से ही अच्छा कर रहा है और ऐपल को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाना चाहिए.

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऐपल ने घोषणा की थी कि वह 2026 तक अमेरिकी बाजार के लिए अधिकांश आईफोन भारत से निर्यात करेगा. यह कदम चीन से आयात पर अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए उठाया गया था. हालांकि, ट्रंप ने इस रणनीति पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भारत उच्चतम टैरिफ वाले देशों में से एक है और ऐपल को अमेरिका में उत्पादन बढ़ाना चाहिए.

ट्रंप की चली तो महंगा होगा आईफोन

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह मांग ऐपल के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं है. यदि ऐपल अमेरिका में आईफोन का उत्पादन शुरू करता है, तो एक आईफोन की कीमत वर्तमान $1000 से बढ़कर लगभग $3000 हो सकती है, जो उपभोक्ताओं के लिए महंगा साबित होगा.

भारत में निवेश रहेगा जारी

इस बीच, भारतीय अधिकारियों और ऐपल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भारत में ऐपल के निवेश योजनाएं जारी रहेंगी. भारत में एप्पल के निर्माण साझेदारों, जैसे फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश की योजना बनाई है. इसके अलावा, भारत ने अमेरिकी उत्पादों के लिए टैरिफ में छूट देने का प्रस्ताव भी किया है, जिससे व्यापारिक संबंधों में सुधार की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल अगले साल तक अमेरिका के लिए बनने वाले सभी iPhones की असेंबली भारत में स्थानांतरित कर सकता है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत में बने होंगे.

(भाषा के इनपुट के साथ)
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessट्रंप करते रह गए विरोध, आईफोन बनाने वाली कंपनी ने भारत में डाल दिए 13000 करोड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -