Last Updated:May 18, 2025, 08:32 ISTडोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद ऐपल भारत में उत्पादन बढ़ा रहा है. फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट 2025 से iPhone शिपमेंट शुरू करेगी. भारत ऐपल के लिए प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बन रहा है.ऐपल चीन पर अपनी निर्भरता कम रहा है. हाइलाइट्सभारत में ऐपल का उत्पादन बढ़ रहा हैफॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट 2025 से iPhone शिपमेंट शुरू करेगीभारत ऐपल के लिए प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बन रहा हैनई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐपल को भारत में अपने प्रोडक्ट्स न बनाने की एक तरह से धमकी दे चुके हैं. ट्रंप चाहते हैं कि ऐपल अपने उत्पाद अमेरिका में बनाए. लेकिन, ट्रंप की यह धमकी ऐपल पर असर करती नहीं दिख रही है. ऐपल आईफोन असेंबल करने वाली ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी फॉक्सकॉन की बेंगलुरु स्थित यूनिट लगभग तैयार है. यहां से जून 2025 से iPhone की व्यावसायिक शिपमेंट शुरू हो सकती है. यह जानकारी कर्नाटक के वाणिज्य और उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि देवनहल्ली स्थित आईटीआईआर (ITIR) क्षेत्र में फॉक्सकॉन की यह यूनिट लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है.
मंत्री पाटिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह केवल एक विनिर्माण उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारत की वैश्विक उत्पादन क्षमता की दिशा में एक बड़ा रणनीतिक बदलाव है.” उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ से जुड़े दबावों के कारण भारत ऐपल के लिए पसंदीदा मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.
ऐपल का है बड़ा प्लान
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल अगले साल तक अमेरिका के लिए बनने वाले सभी iPhones की असेंबली भारत में स्थानांतरित कर सकता है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत में बने होंगे. इस खबर को लेकर मंत्री पाटिल ने कहा, “एक कन्नड़ नागरिक के रूप में यह हमारे लिए गर्व की बात है. मैसूर से क्यूपर्टिनो तक कर्नाटक अब वैश्विक सुर्खियों में है.”
बढ रही उत्पादन क्षमता
भारत में ऐपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स लगातार अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं. फॉक्सकॉन की नई बेंगलुरु यूनिट पूरी क्षमता पर काम करने पर हर साल 2 करोड़ iPhones का उत्पादन कर सकती है. मौजूदा समय में भारत में ऐपल की निर्माण क्षमता पहले से ही मजबूत है. वर्ष 2024 में भारत में $22 अरब डॉलर मूल्य के iPhones असेंबल किए गए, जिनमें से करीब 50% तमिलनाडु स्थित फॉक्सकॉन यूनिट से निर्यात हुए. पिछले वर्ष की तुलना में इस यूनिट से निर्यात में 40% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.
20 फीसदी आईफोन मेड इन इंडिया
भारत अब ऐपल के कुल वैश्विक iPhone उत्पादन का लगभग 20% हिस्सा बन चुका है. इसके साथ ही भारतीय बाजार में भी ऐपल की बिक्री में तेज़ी से वृद्धि हो रही है. 2025 की पहली तिमाही में भारत से 30 लाख से अधिक iPhones की शिपमेंट हुई, जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है. यह भारत के लिए ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessफॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट में अगले महीने बनने लगेंगे ऐपल आईफोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News