महिंद्रा-RE की गाड़ियों में लगेंगे इटालियन स्टैंडर्ड के स्पेयर पार्ट्स, भारत में आई ये बड़ी कंपनी

Must Read

Last Updated:March 04, 2025, 15:58 ISTइटली की Fontana Gruppo ने नासिक की Right Tight Fasteners (RTF) में ₹1,000 करोड़ में 60% हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा भारत के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में विदेशी निवेश के सबसे बड़े सौदों में से एक है. Fontana का निवे…और पढ़ेंयह सौदा के वित्तीय आंकड़ों की जानकारी औपचारिक तौर पर नहीं दी गई है. हाइलाइट्सFontana Gruppo ने RTF में 60% हिस्सेदारी खरीदी.यह सौदा ₹1,000 करोड़ का है.RTF की उत्पादन क्षमता और अंतरराष्ट्रीय पहुंच बढ़ेगी.नई दिल्ली. इटली की ऑटो पार्ट्स कंपनी Fontana Gruppo ने नासिक की Right Tight Fasteners (RTF) में 60% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सौदा भारत के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में विदेशी निवेश के सबसे बड़े सौदों में से एक माना जा रहा है. इस डील की कुल कीमत करीब ₹1,000 करोड़ बताई जा रही है.

इस डील को दो चरणों में पूरा किया गया है. पहले RTF, Fontana Gruppo की भारतीय इकाई BG Fastening का अधिग्रहण करेगा. इसके बाद Fontana, संयुक्त कंपनी में 60% हिस्सेदारी खरीदेगा. फंड ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन कुछ जरूरी मंजूरी अभी बाकी है. भारत में नई कंपनी का संचालन RTF की मौजूदा टीम ही करेगी.

RTF की स्थिति और विस्तार योजनाRTF, भारत में ऑटोमोटिव फास्टनर्स की दूसरी सबसे बड़ी निर्माता है. कंपनी Tata Motors, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड और ओला इलेक्ट्रिक को नट, बोल्ट और स्क्रू की आपूर्ति करती है. Fontana के निवेश से RTF अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पहुंच बनाएगा.

Fontana Gruppo का बयानFontana Gruppo के CEO Giuseppe Fontana ने कहा, “भारत हमारे लिए एक अहम बाजार है. यह सौदा हमारे विस्तार रणनीति के तहत किया गया है.” RTF के MD बलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा, “इस साझेदारी से हमें नए बाजार मिलेंगे. इससे हमारा विकास और तेज होगा.”

RTF की फैक्ट्रियां और भविष्य की योजनाएंRTF की चार फैक्ट्रियां महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तराखंड में हैं. कंपनी ऑटो, कृषि, निर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए फास्टनर्स बनाती है. कंपनी जल्द ही साणंद में एक नया प्लांट लगाएगी. इसके लिए जमीन खरीदी जा चुकी है. Fontana Gruppo दुनिया भर में 32 स्थानों पर काम करता है. इसका वार्षिक कारोबार 1 अरब यूरो है. इस डील में Lodha Capital Markets ने RTF को सलाह दी, जबकि EY ने Fontana का मार्गदर्शन किया. The Catalyst ने इस सौदे की प्रक्रिया में सहयोग किया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 15:58 ISThomebusinessमहिंद्रा-RE की गाड़ियों में लगेंगे इटालियन स्टैंडर्ड के स्पेयर पार्ट्स

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -