देश के आसमान में कब से उड़ेगी हवाई टैक्सी? कंपनी ने बताया पूरा प्लान

Must Read

Last Updated:April 08, 2025, 15:30 ISTFlying Taxi News: चेन्नई स्थित स्टार्टअप ईप्लेन अपना पहला फ्लाइंग टैक्सी प्रोटोटाइप लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी के सीईओ ने न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट में इस बात की जानकारी दी.हाइलाइट्सचेन्नई स्थित स्टार्टअप ‘ईप्लेन’ जून में फ्लाइंग टैक्सी प्रोटोटाइप लॉन्च करेगा.सत्यनारायण चक्रवर्ती ने 2 साल में फ्लाइंग टैक्सी सेवा की उम्मीद जताई.भारत इस दशक के अंत तक डीपटेक इकोसिस्टम में पहचान बनाएगा.नई दिल्ली. देश में जल्द ही फ्लाइंग टैक्स की शुरुआत होने वाली है. दरअसल, चेन्नई स्थित स्टार्टअप ईप्लेन, जून में अपना पहला फ्लाइंग टैक्सी प्रोटोटाइप लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी के सीईओ सत्यनारायण चक्रवर्ती ने इस बात की जानकारी दी है. नई दिल्ली में न्यूज़18 राइजिंग भारत समिट के दौरान “डीपटेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” पर एक पैनल चर्चा में भाग लेते हुए चक्रवर्ती ने कहा, “हमें जून तक अपना प्रोटोटाइप (उड़ने वाली टैक्सी) मिलने की उम्मीद है. वहीं, अगला प्रोटोटाइप इस साल के अंत तक और तीसरा अगले वर्ष आएगा. हालांकि, लोगों को इसकी सुविधा मुहैया कराने में 2 साल लगेंगे.”

सत्यनारायण चक्रवर्ती, जो आईआईटी मद्रास में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर भी हैं, ने कहा, “हम अपनी तुलना चीन से कर रहे हैं. पिछले 20 वर्षों में चीन ने बहुत तेजी से प्रगति की है और वे पश्चिम से भी आगे निकल गए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि हमें भी कुछ डीपटेक जैसा सोचना व करना होगा, और यह भारत के लिए बहुत लाभकारी होगा. सत्यनारायण चक्रवर्ती, जो 6 डीपटेक स्टार्टअप्स के को-फाउंडर भी हैं, इस बात को लेकर आशावादी हैं कि भारत इस दशक के अंत तक इस इकोसिस्टम में अपनी पहचान बना लेगा.

क्या होती है फ्लाइंग टैक्सी

दरअसल, फ्लाइंग टैक्सी एक ऐसी टैक्सी सर्विस होती है जिसमें हवाई मार्ग के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा जा सकता है. हवाई टैक्सी, आमतौर पर इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड इंजन से चलती है और वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) की क्षमता रखती है. यह टैक्सी सर्विस शहरों में ट्रैफिक कम करने का एक स्मार्ट तरीका है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 08, 2025, 15:30 ISThomebusinessदेश के आसमान में कब से उड़ेगी हवाई टैक्सी? कंपनी ने बताया पूरा प्लान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -