Last Updated:May 21, 2025, 21:47 ISTNamo Bharat Train News : देश में पहली बार ‘मिनी बुलेट ट्रेन’ यानी नमो भारत के साथ देश की सबसे तेज मेट्रो एक ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी. नमो भारत की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 82 किलोमीटर लंबे दिल्ल…और पढ़ेंदेश में पहली बार होने जा रहा अनोखा प्रयोग, एक ही ट्रैक पर चलेगी नमो भारत और मेरठ मेट्रो…हाइलाइट्सनमो भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी/घंटा है.दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 16 स्टेशन हैं.मेरठ मेट्रो की अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा होगी.नई दिल्ली. देश में पहली बार एक ही ट्रैक पर मिनी बुलेट ट्रेन और सबसे तेज मेट्रो चलती नजर आएगी. दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन ‘नमो भारत’ और मेरठ शहर में चलने वाली ‘मेरठ मेट्रो’ एक ही ट्रैक पर दौड़ेगी. दिल्ली, मेरठ और आसपास के लोगों को सुरक्षित, आरामदायक और तेज सफर मिलेगा. मेरठ में रैपिड और मेट्रो ट्रेन दोनों का काम पूरा हो चुका है. एनसीआरटीसी के अफसर ट्रैक का मुआयना कर चुके हैं. जल्द ही हजरत निजामुद्दीन और मेरठ के बीच ‘मिनी बुलेट ट्रेन’ दौड़ती नजर आएगी.
नमोभारत की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. फिलहाल नमो भारत दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच चल रही है. वहीं, देश की सबसे तेज मेट्रो की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. मेरठ मेट्रो साउथ से मोदीपुरम डिपो तक 13 स्टेशनों के बीच चलेगी.
16 स्टेशनों के बीच दौड़ेगी नमो भारतदिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है. इसी कॉरिडोर पर 16 स्टेशन हैं. इसी ट्रैक पर मेरठ साउथ से आगे मोदीपुरम डिपो तक 13 स्टेशनों मेरठ मेट्रो चलेगी. मेरठ मेट्रो के लिए मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मापुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो हैं.
बेगमपुल को बनाया गया आईलैंड प्लेटफॉर्ममेरठ साउथ, शाताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी. मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुर अंडरग्राउंड स्टेशन हैं. बाकी स्टेशन एलिवेटेड हैं. बेगमपुल स्टेशन को आईलैंड प्लेटफॉर्म बनाया गया है. दोनों ही दिशा में जाने वाली ट्रेनों के लिए सीढ़ी या लिफ्ट का इस्तेमाल किए बिना यात्री उसी प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ से अपनी ट्रेन पकड़ सकेंगे. उसी प्लेटफॉर्म पर एक तरफ नमो भारत तो दूसरी तरफ मेरठ मेट्रो आएगी.
हर 10 मिनट में मिलेगी नमो भारत ट्रेननमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों का टाइम टेबल कुछ इस तरह से बनाया गया है कि नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी. मेरठ मेट्रो हर 7 मिनट में मिलेगी. अगर किसी यात्री को मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ नॉर्थ मेट्रो स्टेशन तक जाना है तो उसे बेगमपुल तक पहले नमो भारत में सफर करना होगा. फिर वहां उतरकर अगली यात्रा मेट्रो से करनी होगी.
Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness’मिनी बुलेट ट्रेन’ के साथ दौड़ेगी देश की सबसे तेज मेट्रो, जानें पूरा रूट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News