वित्‍तमंत्री के 5 पांडव! इनके कंधों पर है बजट 2025 को बनाने की जिम्‍मेदारी

Must Read

Last Updated:January 29, 2025, 14:18 ISTBudget 2025 Team : बजट पर आम और खास सभी की निगाहें रहती हैं, क्‍योंकि यह न सिर्फ सालभर के सरकार के खर्च और आमदनी का आईना होता है, बल्कि देश की जनता की उम्‍मीदों को पूरा करने का जरिया भी बनता है. इस बेहद खास बजट…और पढ़ेंबजट 2025 को तैयार करने में 5 अधिकारियों की बड़ी भूमिका है.नई दिल्‍ली. साल 2025 का बजट पेश होने में बस 2 दिन और बचे हैं. 1 फरवरी को वित्‍तमंत्र निर्मला सीतारमण इस साल का बजट पेश करेंगी. यह बजट पेश भले ही एक दिन में हो जाता है, लेकिन इसे बनाने के पीछे कई दिनों की मेहनत और एक टीम का हार्ड वर्क जुड़ा रहता है. वित्‍तमंत्री की इस टीम में इस साल कौन-कौन से धुरंधर शामिल हैं, जिन्‍होंने पर्दे के पीछे से इतना भारी-भरकम बजट बनाने का काम पूरा किया है. इस टीम में वैसे तो कई सदस्‍य हैं, लेकिन प्रमुख रूप से 5 चेहरों पर ही ज्‍यादातर दारोमदार था.

तुहिन कांत पांडेय की बजट में सबसे बड़ी जिम्‍मेदारी है.

तुहिन कांत पांडेय, वित्‍त एवं राजस्‍व सचिववित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण की टीम के सबसे अहम व्‍यक्ति हैं वित्‍त एवं राजस्‍व सचिव तुहिन कांत पांडेय. साल 1987 बैच ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडे के पास वित्त और राजस्व सचिव के रूप में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है. वह राजस्व संग्रहण के साथ-साथ कर रियायतों की उम्मीदों को भी संभाल रहे हैं. बजट से कुछ दिन पहले ही उनकी नियुक्ति हुई है और पांडे आयकर कानून में बदलाव की देखरेख भी कर रहे हैं, जिसे आगामी बजट सत्र में पेश किया जा सकता है.

अजय सेठ 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

अजय सेठ, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिवसाल 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी सेठ अंतिम बजट दस्तावेज तैयार करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार विभाग का नेतृत्व करते हैं. उन्हें विकास और वित्तीय समेकन के बीच संतुलन बनाने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ता है. खासकर जब उपभोग प्रोत्साहन की मांग बढ़ रही है. उनकी रणनीति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.

नागेश्‍वरन देश के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार हैं.

वी अनंथा नागेश्वरन, मुख्य आर्थिक सलाहकारआईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र और यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स से डॉक्टरेट से डिग्रीधारक नागेश्वरन पहले प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य रह चुके हैं. उनके और उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया आर्थिक सर्वेक्षण सुधारों और विनियमन में ढील देने के उपायों को रेखांकित करने में महत्वपूर्ण होगा. खासकर एक अधिक अनिश्चित और वैश्वीकरण से दूर होती दुनिया में उनकी रणनीति पर खासतौर से निगाह रहेगी.

मनोज गोविल 1991 बैच के आईएएस हैं.

मनोज गोविल, व्यय विभाग सचिव1991 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी गोविल ने व्यय विभाग में शामिल होने से पहले कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव के रूप में काम किया है. उनकी जिम्मेदारियों में सब्सिडी और केंद्र प्रायोजित योजनाओं को तर्कसंगत बनाना और सरकारी खर्च की गुणवत्ता में सुधार करना शामिल है. इस सेक्‍शन को भी बजट के लिए काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

नागराजू साल 193 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

एम नागराजू, वित्तीय सेवा विभाग सचिवसाल 1993 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी नागराजू, कोयला विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवा देने के बाद वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) में शामिल हुए हैं. उनका ध्यान पर्याप्त क्रेडिट प्रवाह सुनिश्चित करने, जमा संग्रहण, फिनटेक्स को विनियमित करने, बीमा कवरेज का विस्तार करने और डिजिटल इंटरफेस को बढ़ाने पर केंद्रित है. उनकी जिम्‍मेदारियों में बैंकिंग के साथ बाजार में पूंजी प्रवाह की निगरानी करना भी शामिल है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 14:18 ISThomebusinessवित्‍तमंत्री के 5 पांडव! इनके कंधों पर है बजट 2025 को बनाने की जिम्‍मेदारी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -