Last Updated:March 25, 2025, 23:58 ISTFinance Bill 2025: लोकसभा में वित्तीय विधेयक 2025 (Finance Bill) पास हो चुका है. फाइनेंस बिल 2025 पर हुई डिबेट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी गई है.लोकसभा से वित्त विधेयक 2025 पारितFinance Bill 2025: लोकसभा में मंगलवार को फाइनेंस बिल 2025 पास हो गया. इसमें 35 सरकारी संशोधन शामिल हैं. केंद्रीय बजट 2025-26 के प्रपोजल को लागू करने के लिए यह एक अहम प्रोसेस है. फाइनेंस बिल 2025 पर हुई डिबेट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी गई है. इसका मकसद डोमेस्टिक प्रोडक्शन बढ़ाना और एक्सपोर्ट कम्पिटिटिवनेस को बढ़ाना है.
वित्त मंत्री ने फाइनेंस बिल पर चर्चा के दौरान टैरिफ रेशनलाइजेशन बनाने और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के मकसद से किए गए बदलावों पर प्रकाश डाला. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 2025-26 के बजट प्रपोजल से घोषित कस्टम्स ड्यूटी के रेशनलाइजेशन की कार्यवाही आगे बढ़ रही है. डोमेस्टिक प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए सरकार ने ईवी बैटरी के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 चीजों को कस्टम्स ड्यूटी से छूट दी है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 23:53 ISThomebusinessFinance Bill 2025: लोकसभा से पास हुआ फाइनेंस बिल, वित्त मंत्री ने कही ये बात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News