नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर नोएडा में फिल्म सिटी बन रही है यह तो सभी को पता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यहां फिल्म स्टूडियो के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स के बंगले भी बनेंगे. दरअसल, फिल्म सिटी में अभिनेताओं के लिए विला, आउटडोर सेट, स्टूडियो और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने के लिए एक यूनिवर्सिटी भी होगी. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी है. नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास फिल्म निर्माता बोनी कपूर फिल्म सिटी डेवलप करने जा रहे हैं.
बोनी कपूर ने हाल ही में 230 एकड़ में फैली फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण के लेआउट के साथ एक मास्टर प्लान को मंजूरी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सामने प्रजेंट किया. बताया जा रहा है कि मास्टर प्लान की मंजूरी के बाद जनवरी के अंत से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.
जल्द मिल सकती है मास्टर प्लान को मंजूरी
YEIDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, “बोनी कपूर ने कंसोर्टियम के अन्य प्रतिनिधियों के साथ दिसंबर के आखिरी सप्ताह में YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह से मुलाकात की और फिल्म सिटी परियोजना के मास्टरप्लान सहित परियोजना का लेआउट प्लान प्रस्तुत किया. इस मास्टर प्लान को जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है.”
सुपर स्टार्स के लिए विला की व्यवस्था
नोएडा स्थित रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी इंफ्रा की मदद से बोनी कपूर की फर्म बेव्यू प्रोजेक्ट्स को नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के निर्माण, रखरखाव और संचालन का कॉन्ट्रेक्ट मिला है. अधिकारियों के मुताबिक, परियोजना के पहले चरण के लिए अस्थायी निवेश लगभग 1,500 करोड़ रुपये होने की संभावना है.
मास्टर प्लान के अनुसार, फिल्म सिटी की सबसे खास बात यह है कि यहां पर फिल्म स्टार्स के लिए 15 तीन-बेडरूम वाले विला का निर्माण होगा. अधिकारियों ने कहा कि इन विला में एक जिम, प्राइवेट स्विमिंग पूल और पर्सनल कर्मचारियों के लिए जगह होगी, ताकि अभिनेता सीधे फिल्म सिटी परिसर में अपनी शूटिंग के लिए जा सकें.
Tags: Indian real estate sector, Noida film city, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 10:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News