Last Updated:March 10, 2025, 08:39 ISTGST Rates on Hotels Rent: होटल इंडस्ट्री से जुड़े संगठन एफएचआरएआई ने इस बात पर जोर दिया कि खाद्य और पेय (एफएंडबी) टैक्सेशन को होटल के कमरे के किराए से जोड़ने का मौजूदा चलन अनुचित है.फाइल फोटोहाइलाइट्सएफएचआरएआई ने होटल किराये से एफएंडबी जीएसटी अलग करने की वकालत की.फ्लेक्सिबल सिस्टम का प्रस्ताव, होटल चुन सकेंगे 18% या 5% जीएसटी.7500 रुपये से अधिक किराये पर होटल रेस्तरां के लिए जीएसटी 18% हो जाता है.नई दिल्ली. फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FHRAI) ने रविवार को होटल में कमरे के किराये से खाद्य और पेय सेवाओं पर माल एवं सेवा कर (GST) को अलग करने की वकालत की है. अधिकारियों को दिए गए कई अभ्यावेदनों का हवाला देते हुए एफएचआरएआई ने इस बात पर जोर दिया कि खाद्य और पेय (एफएंडबी) टैक्सेशन को होटल के कमरे के किराए से जोड़ने का मौजूदा चलन अनुचित है, साथ ही यह होटल इंडस्ट्री के लिए ऑपरेशन के नजरिये से चुनौतीपूर्ण भी है.
वर्तमान जीएसटी ढांचे के तहत, जो होटल प्रति कमरा प्रतिदिन 7,500 रुपये या उससे अधिक शुल्क लेते हैं, उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लाभ के साथ एफएंडबी सेवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा, जबकि इस सीमा से कम शुल्क वाले होटलों को आईटीसी के बिना पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा.
फ्लेक्सिबल सिस्टम का प्रस्ताव
एफएचआरएआई ने एक फ्लेक्सिबल सिस्टम का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत सभी होटल रेस्तरां स्वतंत्र रूप से आईटीसी के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी या आईटीसी के बिना पांच प्रतिशत जीएसटी का विकल्प चुन सकते हैं, चाहे कमरे का किराया कुछ भी हो.
एफएचआरएआई के उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “जैसे ही कोई होटल 7500 रुपये से अधिक का कमरा देता है, तो उसी होटल के रेस्तरां के लिए जीएसटी दर पांच प्रतिशत से 18 प्रतिशत हो जाती है इसलिए हमने इसे अलग करने के लिए अनुरोध किया है.”
बता दें कि कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर अलग-अलग जीएसटी रेट्स को लेकर आवाजे उठती रही हैं और सरकार ने समीक्षा के बाद इनमें बदलाव किया है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई उत्पाद और सेवाओं पर जीएसटी की दरों युक्तिसंगत बनाया गया है.
इससे पहले फरवरी में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में 9.1 फीसदी का उछाल आया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, फरवरी में कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. यह लगातार 12वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 08:24 ISThomebusinessहोटल में खाना-पीना होगा सस्ता! किराये और फूड पर एक जैसे जीएसटी रेट मंजूर नहीं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News