Last Updated:April 23, 2025, 19:27 ISTकश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद फ्लाइट्स का किराया बढ़ने की अफवाहें फैलीं. सरकार ने एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने की सलाह दी. स्पाइसजेट ने किराया बढ़ाने से इनकार किया और रीशेड्यूलिंग व कैंसिलेशन पर छूट देन…और पढ़ेंसरकार ने एयरलाइंस को किराया अनुचित बढ़ाने से मना कर दिया है. हाइलाइट्सकश्मीर हमले के बाद फ्लाइट्स का किराया बढ़ने की अफवाहें फैलीं.सरकार ने एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने की सलाह दी.स्पाइसजेट ने किराया बढ़ाने से इनकार किया.नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले के बाद वहां से लोग किसी तरह निकलने के प्रयास में लग गए हैं. ऐसे में फ्लाइट्स का किराया बढ़ने का अंदेशा होने के कारण बुधवार सुबह ही सरकार ने एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. इसमें कहा गया था कि फ्लाइट का किराया नियमित ही बना रहे और इसे अनुचित न बढ़ाया जाए. लेकिन शाम होते-होते ऐसे कई स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे जिसमें श्रीनगर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट्स का किराया 37000 रुपये तक दिख रहा है. इससे लोगों के बीच एक गलत संदेश जा रहा है.
लोगों के मन में सवाल है कि सरकार के कहने के बावजूद ऐसा क्यों हो रहा है. इस पर अब मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने सफाई जारी कर दी है. MOCA की ओर कहा गया है, “इस तरह की पोस्ट्स इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, कृपया इनकी सत्यता जांचें. ये सभी वन-स्टॉप फ्लाइट्स हैं, जिनमें कुल यात्रा समय लगभग 12-13 घंटे का अंतर है. एक और जरूरी जानकारी — अगर किसी फ्लाइट का किराया असामान्य रूप से ज़्यादा लगे, तो कृपया यह भी जांचें कि वह किस क्लास की सीट है. कई बार इकॉनमी क्लास पूरी तरह से बुक हो जाती है, तो सिस्टम अपने-आप बिज़नेस क्लास की कीमत दिखाने लगता है. सभी एयरलाइंस पूरा सहयोग कर रही हैं. अभी 5 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं और ज़रूरत पड़ी तो और भी उड़ानें शुरू की जाएंगी.”
फर्जी स्क्रीनशॉटन्यूज18 ने जब इस स्क्रीनशॉट की सत्यता जांचने के लिए मेक माय ट्रिप पर किराए की जांच की तो महंगी टिकट्स का दावा फर्जी निकला. आप नीचे लगे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि किसी अलग-अलग श्रेणी के किराए 10-12 हजार रुपये तक ही हैं. संभव है कि आज ही कुछ घंटे में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का किराया बहुत अधिक हो सकता है लेकिन यह सामान्य प्रैक्टिस है क्योंकि फ्लाइट्स में डायनेमेकि फेयर लागू होता है और उड़ान के जितना करीब आप फ्लाइट बुक करेंगे किराया उतना अधिक होगा. इतना अधिक किराया दिखने का एक कारण यह भी हो सकता है इसमें रिटर्न फ्लाइट का फेयर भी शामिल हो. दोनों तरफ का किराया मिलाकर भी कुछेक दिन ही ऐसे दिख रहे हैं जहां किराया इतना अधिक हो.
स्पाइसजेट ने किराया बढ़ाने से मना कियाकिराये की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह स्पाइसजेट की है. अब स्पाइसजेट ने खुद ही किराये को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. स्पाइसजेट ने कहा है, “हाल ही में पहलगाम में हुई दुखद घटना को देखते हुए, स्पाइसजेट ने श्रीनगर से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन पर छूट देने का फैसला किया है. यह सुविधा 30 अप्रैल 2025 तक वैध है और 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग्स पर लागू होगी. यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए मौजूदा हालात के बीच आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट भी चलाई जा रही है. हम इस मुश्किल समय में पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 23, 2025, 19:27 ISThomebusinessसरकार ने किया था मना, फिर भी कैसे बढ़ गया फ्लाइट का किराया, क्या है सच?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News