खूब ‘चल’ रहे हैं ₹500 के नकली नोट, सरकार ने बताई ऐसी बात कि अब हर नोट पर होने लगा शक!

Must Read

नई दिल्ली. आपके पर्स में पड़ा हुआ 500 रुपये का नोट कहीं नकली तो नहीं है? ऐसा इसलिए पूछा जा रहा है कि आजकल बाजार में 500 रुपये का नकली नोट भी आ गए हैं. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में नकली 500 रुपये के नकली नोटों में 317 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

संसद में पेश डेटा के मुताबिक, 500 रुपये के नकली नोट वित्त वर्ष 2018-19 में 21,865 मिलियन पीस (mpcs) से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 91,110 मिलियन पीस हो गए. हालांकि, वित्त वर्ष 2023-24 में इसमें 15 फीसदी की गिरावट आई और यह संख्या 85,711 मिलियन पीस हो गई.

2000 रुपये के नकली नोट भी बढ़ेवित्त वर्ष 2021-22 में 500 रुपये के नकली नोटों में सबसे तेज सालाना बढ़ोतरी देखी गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 39,453 मिलियन पीस से दोगुनी होकर 79,669 मिलियन पीस हो गई. यह 102 फीसदी की बढ़ोतरी थी. 2000 रुपये के नकली नोटों में भी वित्त वर्ष 2023-24 में 166 फीसदी की तेज बढ़ोतरी देखी गई, जो वित्त वर्ष 2021-23 में 9,806 मिलियन पीस से बढ़कर 26,035 मिलियन पीस हो गई.

सभी डिनॉमिनेशन में नकली करेंसी में कुल 30 फीसदी की गिरावटइन बढ़ोतरी के बावजूद सरकार ने सभी डिनॉमिनेशन में नकली करेंसी में कुल 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. वित्त वर्ष 2018-19 में 3,17,384 नकली नोट थे, जो वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 2,22,639 रह गए हैं.

500 रुपये का नोट नकली तो नहीं? इस तरह से करें पहचाननकली नोटों का शिकार कोई भी हो सकता है. कई बार लोग असली और नकली नोट में फर्क नहीं कर पाते हैं. आरबीआई के मुताबिक, ओरिजिनल 500 रुपये के नोट की आधिकारिक साइज 66 मिमी x 150 मिमी है.

नोट पर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक ५00 होगा.

नोट में महात्मा गांधी का चित्र केंद्र में होगा.

माइक्रो लेटर्स ‘भारत’ और ‘इंडिया’ होंगे.

‘भारत’ और ‘RBI’ शिलालेखों के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेट.

500 के नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.

गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक है.

नोट पर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क है.

नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल है.

नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये के चिह्न (₹500) के साथ मूल्यवर्ग का अंक है.

नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है.

500 के नोट के बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष है.

नोट पर स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन है.

Tags: Fake Notes, Finance ministry, Ministry of FinanceFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 19:20 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -