नई दिल्ली. दिवाली का त्योहार अब बस कुछ दिन दूर बचा है. दिवाली के मौके पर लोग घी के साथ पकवान और मिठाइयां बनाते हैं. इन दिनों घी की बिक्री बढ़ जाती है. वहीं, मार्केट में धड़ल्ले से ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग के साथ ‘नकली घी बिक रहा है. इसी कड़ी में मशहूर डेयरी ब्रांड ‘अमूल’ (Amul) के नाम पर भी नकली घी की बिक्री हो रही है.
अब अमूल ने कंज्यूमर्स को ‘नकली अमूल घी’ के बारे में चेतावनी जारी की है. कंपनी ने पाया है कि कुछ बेईमान एजेंट मार्केट में नकली घी बेच रहे हैं. इन घी को एक लीटर रिफिल पैक में बेचा जा रहा है, जिसे अमूल ने पिछले 3 सालों से नहीं बनाया है.
Issued in Public Interest by Amul pic.twitter.com/1dsJw4aTcW
— Amul.coop (@Amul_Coop) October 22, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News