तलाक ने बदल दी इस लड़की की जिंदगी, 3 साल में 3 गुना बढ़ा ली सैलरी, बड़ी दिलचस्प है कहानी

Must Read

Last Updated:February 27, 2025, 18:14 ISTवीनस वांग ने 2021 में तलाक के बाद अपनी जिंदगी बदल दी. अमेरिका में रहने वाली वांग ने AI सेक्टर में काम कर सालाना 1 मिलियन डॉलर कमाए. उन्होंने तीन साल में तीन जॉब स्विच किए और सैलरी तीन गुना बढ़ाई. उनकी सफलता लगा…और पढ़ेंवीनस वांग गूगल में काम कर चुकी हैं.हाइलाइट्सवीनस वांग ने तलाक के बाद AI सेक्टर में करियर बनाया.तीन साल में तीन जॉब स्विच कर सैलरी तीन गुना बढ़ाई.वांग की सालाना कमाई 1 मिलियन डॉलर तक पहुंची.नई दिल्ली. 2021 में तलाक के बाद, वीनस वांग के लिए सब कुछ बदल गया. उनके लिए यह सिर्फ एक रिश्ता खत्म होने की बात नहीं थी, बल्कि उनकी पूरी पहचान, करियर और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा. अमेरिका में रहने वाली यह टेक प्रोफेशनल उस समय बिना नौकरी के थीं और उनके पास सिर्फ 10,000 डॉलर (लगभग 8.7 लाख रुपये) की बचत थी.

लेकिन सिर्फ तीन सालों में उन्होंने अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. आज वांग AI सेक्टर में काम कर रही हैं और उनकी सालाना कमाई 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.7 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. उनकी यह सफलता आसान नहीं थी, बल्कि लगातार सीखने और सही फैसले लेने की वजह से संभव हुई.

करियर रीसेट: गूगल से लेकर AI तक का सफरवांग का टेक इंडस्ट्री में पहले भी अच्छा अनुभव था. वह एक बड़ी टेक कंपनी में काम कर चुकी थीं और अच्छी सैलरी कमा रही थीं. लेकिन तलाक के बाद जब उन्होंने दोबारा करियर शुरू किया, तो गूगल में सॉफ्टवेयर क्वालिटी और ऑपरेशंस मैनेजमेंट की भूमिका संभाली. यहां उन्होंने Gmail और Google Drive जैसे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को मेंटेन रखने पर काम किया. लेकिन एक साल के अंदर ही उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें और तेजी से आगे बढ़ने के लिए कुछ अलग करना होगा. यहीं से उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तरफ रुख किया.

तीन साल में तीन जॉब स्विच, सैलरी तीन गुनावांग ने 2024 तक तीन अलग-अलग AI जॉब्स में काम किया. उन्होंने गूगल छोड़ा, फिर एक स्टार्टअप जॉइन किया, और बाद में एक बड़ी टेक कंपनी में वापसी की. लगातार करियर में बदलाव करने की वजह से उनकी सैलरी तीन गुना तक बढ़ गई.

फाइनेंशियल माइंडसेट में बड़ा बदलावतलाक के बाद वांग को यह समझ आया कि सिर्फ अच्छी सैलरी कमाना ही काफी नहीं है, बल्कि पैसों को सही तरीके से मैनेज करना भी जरूरी है. उन्होंने अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग पर खास ध्यान दिया और सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अपनाई.

काम सिर्फ पैसे के लिए नहीं, पैशन भी जरूरीउनके लिए यह जॉब सिर्फ एक बड़ी सैलरी तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें अपने काम में भी गहरी दिलचस्पी है. “मुझे पता है कि मैं उस टेक्नोलॉजी के फ्यूचर पर काम कर रही हूं, जो आने वाले समय में बहुत अहम होने वाली है. यही चीज मुझे सबसे ज्यादा मोटिवेट करती है,” उन्होंने CNBC Make It से बातचीत में कहा. वांग की यह कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो किसी बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. कठिनाइयों के बावजूद सही दिशा में मेहनत की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 18:14 ISThomebusinessतलाक ने बदल दी इस लड़की की जिंदगी, 3 साल में 3 गुना बढ़ा ली सैलरी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -