Last Updated:March 06, 2025, 06:56 ISTPatna Gold Silver Price: पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. आज यह 87,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. आज भी चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज…और पढ़ेंX
आज गोल्ड और सिल्वर के रेट में कोई बदलाव नहीं पटना के सर्राफा बाजार में उथल-पुथल मची हुई है. सोने और चांदी की कीमतों में कल हुई बढ़ोतरी के बाद आज कोई बदलाव नहीं देखा गया है. यानी आज के दाम बुधवार के समान ही बने हुए हैं. सोना अब भी ऊंची कीमतों पर उपलब्ध है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के रेट कमिटी के कन्वीनर मोहित गोयल ने बताया कि बुधवार को सुबह से हीसोना और चांदी स्थिर बना हुआ था. इसमें कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा था. लेकिन, भारतीय समय अनुसार शाम को 7 बजे अमरीकी बाजार खुलते ही सोना तेज़ी से 100 रुपये प्रति ग्राम नीचे गया. उम्मीद लगाई गई कि सोना आज सस्ता होगा. लेकिन एक घंटे में ही वैश्विक खरीदारी के कारण वापस सूबा वाले स्तर पर आ गया. इस वजह से आज इसकी बिक्री पुराने रेट पर ही होगी.बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी में इस तरीके का उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा. जिसे बाजार की भाषा में इंट्रा डे मर्करियल बिहेवियर कहा जाता है. लेकिन आमतौर पर तेजी ही होने का आसार है.
कीमतों में कोई बदलाव नहीं पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. आज यह 87,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 89,816 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. आज 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी कोई बदलाव हुआ है. कल की तरह आज भी यह 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसी तरह, 18 कैरेट सोना का भाव भी नहीं बदला है. आज यह 68,500 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसमें जीएसटी नहीं जोड़ा गया है.
चांदी का रेट है स्थिरआज भी चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज यह 96,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 98,880 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाती है. वहीं, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट बिना जीएसटी जोड़े 89,000 रुपए प्रति किलो है.
एक्सचेंज रेट में भी बदलाव नहीं आज 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट कल की तरह ही है. इसकी कीमत आज 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम एक्सचेंज हो रहे है.
First Published :March 06, 2025, 06:56 ISThomebusinessआज ठहरें हैं सोने चाँदी के दाम, ख़रीदने का अच्छा मौक़ा, जानें रेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News