Last Updated:July 19, 2025, 07:09 ISTEthereum Price- पिछले 24 घंटों में ही इथेरियम में 5 मिलियन डॉलर की खरीदारी हुई है. ये निवेश संस्थागत निवेशकों की ओर से आया है. आज इथेरियम 3,538.23 डॉलर पर कारोबार कर रही है. वहीं, बिटकॉइन $118,071.65 पर ट्रेड …और पढ़ेंट्रंप की कंपनी World Liberty Financial ने एथेरियम में करीब 10 मिलियन डॉलर का ताजा निवेश किया है. हाइलाइट्सइथेरियम में 70% की वृद्धि हुई है.ट्रंप की कंपनी ने एथेरियम में बड़ा निवेश किया.GENIUS Act से क्रिप्टो बाजार में उत्साह बढ़ा.नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आजकल जोरदार हलचल है. पहली बार क्रिप्टो का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुका है. पहले बिटकॉइन में तूफानी तेजी आई और अब एथेरियम खूब जलवे बिखेर रही है. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो का भाव पांच दिन में ही 20 फीसदी बढ गया है. वहीं, एक महीने में यह 70% उछली है. 30 दिन से कम समय में ही इसका मार्केट कैप 150 अरब डॉलर बढ़ चुका है. इथेरियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल ने भी बड़ा पैसा लगाया है. इथेरियम की कीमतों में बढोतरी से ट्रंप को जबरदस्त फायदा हुआ है. आज इथेरियम 3,538.23 डॉलर पर कारोबार कर रही है. वहीं, बिटकॉइन $118,071.65 पर ट्रेड कर रही है.
पिछले 24 घंटों में ही इथेरियम में 5 मिलियन डॉलर की खरीदारी हुई है. ये निवेश संस्थागत निवेशकों की ओर से आया है. एथेरियम में इस बड़ी उछाल की वजह अमेरिका में पारित हुआ ऐतिहासिक कानून, ‘GENIUS Act’ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस अधिनियम पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए. इससे क्रिप्टो बाजार में निवेशकों का भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ गया है.
ट्रंप की कंपनी खरीद रही एथेरियम
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप की कंपनी World Liberty Financial ने एथेरियम में करीब 10 मिलियन डॉलर (₹85 करोड़) का ताजा निवेश किया है. Nansen ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, कंपनी ने 3,325 डॉलर की कीमत पर 3,007 एथेरियम खरीदे हैं. यह पहली बार नहीं है, मार्च में भी ट्रंप की कंपनी ने 4,468 एथेरियम की बड़ी खरीदारी की थी.
ट्रंप के मीम कॉइन से कमाई का नया रिकॉर्ड
क्रिप्टो विश्लेषण कंपनी Gauntlet के मुताबिक, ट्रंप ने इस साल जनवरी से जून मध्य तक अपने $TRUMP मीम कॉइन से $150 मिलियन (₹1,275 करोड़) की कमाई की है. वहीं, क्रिप्टो रिसर्च वेबसाइट Messari का कहना है कि इस हफ्ते होने वाले “कॉइन अनलॉक” से ट्रंप की संपत्ति में और $100 मिलियन (₹850 करोड़) का इजाफा हो सकता है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessबिटकॉइन के बाद ये क्रिप्टो बनी रॉकेट, महीनेभर में 70% बढ़ा भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News