EPFO के 10 करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी, पर्सनल डिटेल में सुधार करना होगा आसान

0
19
EPFO के 10 करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी, पर्सनल डिटेल में सुधार करना होगा आसान

Last Updated:January 19, 2025, 15:53 ISTEPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर्स को एक और नई सुविधा मिली है. अब नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि में बदलाव करना आसान हो गया है.नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारियों में अब खुद ऑनलाइन कर सकेंगे बदलावनई दिल्ली. रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ (EPFO) के 10 करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के मेंबर्स अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम आदि में सुधार आसानी से कर सकेंगे. यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की दी गई.

सरकार द्वारा ईपीएफओ में रिफॉर्म लागू किए गए हैं, जिसके बाद आसानी से ईपीएफओ के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाकर मेंबर्स अपनी पर्सनल डिटेल्स में खुद ही बदलाव कर पाएंगे. मनसुख मांडविया ने कहा, “ईपीएफओ के 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं, जब भी किसी मेंबर्स को ईपीएफओ के पास मौजूद अपनी जानकारी में कोई बदलाव करवाना होता था, तो उसे लंबे प्रोसेस से गुजरना होता था, लेकिन अब ईपीएफओ में रिफॉर्म लागू कर दिया है. इसके बाद सदस्य आसानी से बिना किसी बाहरी सहायता के खुद ही अपनी जानकारी में बदलाव कर पाएंगे.”

बदलाव से जुड़ी हुई करीब 8 लाख शिकायतेंमांडविया ने आगे कहा, “ईपीएफओ के पास नाम और अन्य जानकारियों में बदलाव से जुड़ी हुई करीब 8 लाख शिकायतें आई हुई हैं. इस बदलाव से इन सभी शिकायतों का जल्द समाधान हो सकेगा.”

EPFO ने आसान कर दिए नियमइसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने बताया, “सरकार ने ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए भी रिफॉर्म लागू किया है. अब आसानी से मेंबर्स एक ओटीपी के माध्यम से ईपीएफओ अकाउंट को एक संस्था से दूसरी संस्था में ट्रांसफर कर पाएंगे. इसके लिए पहले प्रोसेस काफी लंबा था.”

किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे लाभार्थीइस महीने की शुरुआत में ईपीएफओ ने बताया था कि देशभर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट्स सिस्टम (CPPS) का रोलआउट पूरा कर लिया है. इससे 68 लाख से ज्यादा पेंशन पाने वालों को फायदा मिलेगा. इस नए सिस्टम के साथ लाभार्थियों को सुविधा मिलेगी कि वे किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे. साथ ही पेंशन शुरू होने के समय वेरिफिकेशन के लिए लाभार्थी को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. यह कदम उन पेंशनर्स के लिए राहत भरा होगा, जो रिटायरमेंट के बाद अपने होमटाउन चले जाते हैं और वहीं, आगे का जीवन गुजर-बसर करते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 19, 2025, 15:53 ISThomebusinessEPFO के 10 करोड़ मेंबर्स के लिए खुशखबरी, पर्सनल डिटेल में सुधार करना होगा आसान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here