Last Updated:April 24, 2025, 19:13 ISTEPFO अपने सदस्यों के लिए ऑटो-सेटेलमेंट लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की योजना बना रहा है. जून से ATM और UPI से भी निकासी संभव होगी. इससे 7.4 करोड़ सदस्यों को लाभ मिलेगा.ईपीएफओ मई में यह बदलाव कर सकता है. हाइलाइट्सEPFO ऑटो-सेटेलमेंट लिमिट को 5 लाख करेगा.ATM और UPI से PF निकासी की सुविधा मिलेगी.EPFO के 7.4 करोड़ सदस्यों को लाभ मिलेगा.नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है. संभावना जताई जा रही है कि मई में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की अगली बैठक में एडवांस क्लेम के ऑटो-सेटेलमेंट लिमिट (ASAC) को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक करने की मंजूरी दी जा सकती है. इससे EPFO के लगभग 7.4 करोड़ सक्रिय सदस्य सीधे अपने PF खाते से बड़ी राशि निकाल सकेंगे, वो भी किसी मैन्युअल वेरीफिकेशन के बिना.
फिलहाल यह सीमा 1 लाख रुपये है, जिसे मई 2024 में ही 50 हजार से बढ़ाया गया था. लेकिन अब इसे पांच गुना बढ़ाकर 5 लाख करने की तैयारी है. मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, ऑटो क्लेम सेटलमेंट की संख्या वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 90 लाख थी, जो बढ़कर 2024-25 में 2 करोड़ तक पहुंच गई है. यह दर्शाता है कि ऑटो-सेटेलमेंट की सुविधा सदस्यों के लिए काफी फायदेमंद रही है.
ATM और UPI से निकासी की सुविधा भी जल्दCBT की अगली बैठक में एक और अहम फैसला लिया जा सकता है. जून से EPFO क्लेम्स को ATM और UPI जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी निकाला जा सकेगा. इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तकनीकी ढांचा तैयार कर लिया है. अगर यह फैसला पारित होता है, तो PF से पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाएगा जितना कि ATM से कैश निकालना.
बिना चक्कर काटे मिलेंगे पैसेEPFO के इस कदम से मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या उच्च शिक्षा जैसी जरूरतों के लिए रकम तुरंत और आसानी से मिल सकेगी. पहले 1 लाख से ऊपर की निकासी के लिए EPFO दफ्तर जाना पड़ता था और फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लंबी होती थी. लेकिन अब यह बाधा हट जाएगी.
कम होगी प्रशासनिक परेशानीग्रांट थॉर्नटन भारत के पार्टनर अखिल चंदना के अनुसार, “ASAC लिमिट बढ़ाना एक स्वागत योग्य कदम है. इससे PF अकाउंट होल्डर्स को इमरजेंसी में फंड तेजी से मिलेगा और EPFO अधिकारियों पर काम का दबाव भी कम होगा.”
क्या है ऑटो क्लेम सेटलमेंटEPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों की सुविधा के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट (Auto Claim Settlement) की एक ऐसी व्यवस्था शुरू की है, जिससे आप बिना किसी ऑफिस चक्कर लगाए कुछ खास परिस्थितियों में अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. यह एक ऐसी डिजिटल प्रक्रिया है जिसमें अगर आप कुछ खास वजहों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत, शादी या पढ़ाई के लिए पैसा निकालते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 19:13 ISThomebusinessEPFO बनेगा मुश्किल वक्त का सहारा, देगा 5 लाख रुपये! नहीं लगेंगे ऑफिस के चक्कर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News