Last Updated:February 12, 2025, 11:01 ISTएलन मस्क ने चेतावनी दी कि संघीय खर्च में कटौती नहीं हुई तो अमेरिका दिवालिया हो सकता है. गौरतलब है कि ट्रंप ने खर्च कटौती के लिए नया विभाग बनाया और मस्क को जिम्मेदारी सौंपी.मस्क ने कहा कि अमेरिका का बजट घाटा 1.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.हाइलाइट्सअमेरिका दिवालिया हो सकता है: एलन मस्क.सरकारी खर्च कटौती के लिए नया विभाग DOGE.मस्क को DOGE की जिम्मेदारी सौंपी गई.नई दिल्ली. उद्योगपति एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि यदि संघीय खर्च में भारी कटौती नहीं की गई तो अमेरिका ‘दिवालिया’ हो सकता है. मंगलवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में मस्क ने कहा कि सरकारी खर्चों में कटौती “कोई विकल्प नहीं, बल्कि एक अनिवार्यता” है. ट्रंप सरकार ने खर्चों में कटौती के लिए “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)” नामक नया विभाग बनाया है, जिसकी जिम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी गई है. एलन मस्क संघीय नौकरशाही की आलोचना करते हुए इसे “गैर-निर्वाचित और असंवैधानिक सरकार की शाखा” करार दिया, जो निर्वाचित प्रतिनिधियों से अधिक शक्तिशाली हो चुकी है.
ट्रंप ने भी सरकारी खर्चों में सुधार के लिए एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत सभी संघीय एजेंसियों को डीओजीई के निर्देशों का पालन करना होगा. इस आदेश के तहत अब संघीय एजेंसियां चार कर्मचारियों के छोड़ने पर केवल एक नई भर्ती कर पाएंगी. किसी भी नई नियुक्ति से पहले एजेंसी प्रमुखों को DOGE से अनुमति लेनी होगी.
बजट घाटा 1.8 ट्रिलियन डॉलर हुआमस्क ने कहा कि अमेरिका का बजट घाटा 1.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और राष्ट्रीय कर्ज पर बढ़ते ब्याज भुगतान से संकट गहरा सकता है. ट्रंप ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यह कदम उठा रही है. टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख मस्क ने हितों के टकराव (Conflict of Interest) की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सरकारी कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाना है. हालांकि, आलोचकों का कहना है कि मस्क की कंपनियों ने सरकारी अनुबंधों से अरबों डॉलर की फंडिंग प्राप्त की है, जिससे उनकी बजट कटौती में भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
मस्क की उपस्थिति बनी चर्चा का विषयमस्क की व्हाइट हाउस में मौजूदगी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी. उन्होंने “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” (MAGA) लिखा हुआ काला कैप पहना था और पूरे काले कपड़ों में नजर आए. उनका यह लुक पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन रैली के दौरान पहने गए कपड़ों से मिलता-जुलता था. ट्रंप प्रशासन द्वारा उठाए गए व्यापक बजट कटौती के फैसले को लेकर कानूनी विवाद शुरू हो गया है. प्रशासन के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें आलोचकों ने इसे “अवैध सत्ता हथियाने” (Illegal Power Grab) का प्रयास बताया है.
क्या अमेरिका बजट संकट से उबर पाएगा?ट्रंप प्रशासन द्वारा सरकारी खर्चों में कटौती की यह योजना राजनीतिक और कानूनी चुनौतियों से घिरी हुई है. अब देखना यह होगा कि क्या मस्क और ट्रंप अमेरिका को ‘दिवालिया’ होने से बचा पाएंगे या फिर यह रणनीति उल्टी पड़ जाएगी. कई संघीय न्यायाधीशों ने ट्रंप के आदेश की वैधता पर सवाल उठाए हैं, जिससे राष्ट्रपति ने न्यायपालिका पर निशाना साधा. ट्रंप ने कहा कि “कुछ न्यायाधीश हमारी भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिशों को रोकना चाहते हैं.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 11:01 ISThomebusiness…तो दिवालिया हो जाएगा अमेरिका, एलन मस्क ने आखिर क्यों की यह भविष्यवाणी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News