Last Updated:April 08, 2025, 20:51 ISTएलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के मुद्दे पर आमने-सामने हैं. मस्क ने टैरिफ हटाने की अपील की है जिससे टेस्ला को नुकसान न हो. उन्होंने फ्री ट्रेड का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें इकोनॉमिस्ट मिल्टन फ्…और पढ़ेंडोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क अच्छे दोस्त माने जाते हैं. हाइलाइट्समस्क और ट्रंप टैरिफ मुद्दे पर आमने-सामने.मस्क ने टैरिफ हटाने की अपील की.मस्क ने फ्री ट्रेड का समर्थन किया.नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के मुद्दे पर आमने-सामने आ गए है? पहले टेस्ला द्वारा अमेरिकी सरकार को टैरिफ पर दोबारा विचार के लिए पत्र भेजना और अब वॉशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मस्क ने खुद ही ट्रंप से टैरिफ हटाने की अपील कर दी है. यह बात दिलचस्प इसलिए भी हो जाती है क्योंकि मस्क ने ट्रंप को चुनाव पुरजोर समर्थन किया था और उनके कैंपेन पर पानी की तरह पैसा भी बहाया था. अब मस्क का यही समर्थन उनके गले की हड्डी बनता दिख रहा है. खबरों के अनुसार, एलन मस्क चाहते हैं कि यूरोप और यूएस के बीच टैरिफ को जीरो कर दिया जाए. हालांकि, ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है.
ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद बाकी देशों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी आयातों पर शुल्क बढ़ा दिया है. इससे टेस्ला को भी नुकसान होने की उम्मीद है. क्योंकि टैरिफ बढ़ जाने के कारण विदेशों में टेस्ला की कारों की मांग कम होने की आशंका है. यही कारण है कि अब मस्क किसी तरह ट्रंप द्वारा लागू किए गए टैरिफ को खत्म करने के लिए प्रयासरत दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो मशहूर इकोनॉमिस्ट मिल्टन फ्रीडमैन का है जिसमें वह फ्री ट्रेड के महत्व को एक पेंसिल के जरिए समझा रहे हैं.
फ्री ट्रेड के समर्थन में दलीलफ्रीडमैन का कहना था कि फ्री मार्केट केवल इसलिए जरूरी नहीं है कि विनिर्माण क्षमता (प्रोडक्शन कैपिसिटी) को बढ़ाया जाए, बल्कि यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे दुनिया में लोगों के बीच सद्भाव एवं शांति बनाए रखने में मदद मिलती है. मस्क द्वारा यह वीडियो शेयर किया जाना इस बात की ओर इशारा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप से परोक्ष रूप से फ्री मार्केट की सिफारिश कर रहे हैं.
pic.twitter.com/azqwPMa0om
— Elon Musk (@elonmusk) April 7, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News