ट्रंप-मस्क के बीच ऑल इज ‘नॉट’ वेल? इन 2 बयानों ने दी अनबन की अफवाहों को हवा

Must Read

Last Updated:May 20, 2025, 22:49 ISTएलन मस्क ने कहा कि अब वो टेस्ला और अन्य कंपनियों पर ध्यान देंगे और राजनीतिक खर्च में कटौती करेंगे. उन्होंने DOGE को हफ्ते में एक-दो दिन देने का फैसला किया है.एलन मस्क ने कहा है कि वह राजनीति से दूरी बनाएंगे.हाइलाइट्समस्क अब टेस्ला और अन्य कंपनियों पर ध्यान देंगे.मस्क ने राजनीतिक खर्च में कटौती करने का फैसला किया.मस्क DOGE को हफ्ते में एक-दो दिन देंगे.नई दिल्ली. ऐसा लगता है कि यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच अनबन हो गई है. अब मस्क के बयानों से लगता है कि यह सिर्फ अफवाहें नहीं है. एलन मस्क ने साफ किया है कि वो टेस्ला और अपनी बाकी कंपनियों पर दोबारा फोकस कर रहे हैं. Qatar Economic Forum में दिए इंटरव्यू में मस्क ने कहा, “मैं टेस्ला का नेतृत्व करता रहूंगा. फिलहाल मेरा ज़्यादा समय कंपनियों पर जाएगा.” पिछले कुछ महीनों में मस्क अमेरिकी सरकार में सक्रिय भूमिका में थे, जहां उन्होंने व्हाइट हाउस के Department of Government Efficiency (DOGE) को सलाह दी. लेकिन अब मस्क इस सरकारी भूमिका से थोड़ा पीछे हट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि DOGE के लिए वो अब सिर्फ हफ्ते में एक या दो दिन देंगे. बाकी वक्त Tesla, SpaceX और Starlink जैसे प्रोजेक्ट्स को देंगे, जो हाल के दिनों में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी उम्मीदवारों को जिताने के लिए 290 मिलियन डॉलर (करीब 2,400 करोड़ रुपये) से ज़्यादा खर्च किए. इसके बाद उन्होंने विस्कॉन्सिन की सुप्रीम कोर्ट रेस में भी 20 मिलियन डॉलर खर्च किए, लेकिन वहां उनके समर्थित उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा.

राजनीति से दूरी?

अब मस्क कह रहे हैं कि भविष्य में वो राजनीतिक खर्च में कटौती करेंगे. उन्होंने कहा है, “अभी मुझे किसी राजनीतिक फंडिंग की ज़रूरत नहीं दिख रही. मैंने अब तक काफी कुछ कर लिया है.” CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क पहले ट्रंप से जुड़े पॉलिटिकल ग्रुप्स को 100 मिलियन डॉलर देने का वादा कर चुके हैं. लेकिन अब उनके बयान से ये साफ नहीं हो रहा कि वो उस वादे पर कायम रहेंगे या नहीं. उनके एक राजनीतिक प्रतिनिधि ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

टकराव के सवालों पर मस्क की सफाई

ब्लूमबर्ग की एंकर मिशाल हुसैन ने जब पूछा कि क्या सरकार में काम करते हुए सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स वाली कंपनियों को लीड करना हितों का टकराव नहीं है, तो मस्क ने इसे खारिज कर दिया. मस्क कहते हैं, “मेरे पास कोई औपचारिक ताकत नहीं है. राष्ट्रपति मेरी सलाह मानें या न मानें, यह उनकी मर्जी है. अगर मेरी किसी कंपनी को गलत तरीके से कोई कॉन्ट्रैक्ट मिला होता, तो अब तक वो हेडलाइन बन चुका होता.” ट्रंप प्रशासन के बजट प्रस्तावों से मस्क की कंपनियों को सीधा फायदा मिल सकता है, जिसकी चर्चा पहले भी हो चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका और Starlink विवाद

हुसैन ने एक और मुद्दा उठाया – कि क्या कुछ देश Starlink को मंजूरी देकर ट्रंप प्रशासन के करीब दिखने की कोशिश कर रहे हैं? उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का उदाहरण दिया, जहां मस्क का आरोप है कि उन्हें श्वेत होने के कारण Starlink चलाने नहीं दिया गया. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज किया है. वहां के नियमों के अनुसार कंपनियों में स्थानीय हिस्सेदारी ज़रूरी है, लेकिन Starlink ने अब तक आवेदन ही नहीं दिया है.

एलन मस्क एक बार फिर अपने बिजनेस पर फोकस करने के मूड में हैं. हालांकि ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के साथ उनका रिश्ता अब भी बरकरार है, लेकिन वो अब अमेरिकी राजनीति में उतना पैसा और वक्त नहीं देना चाहते. उन्होंने साफ कर दिया है कि DOGE और वाशिंगटन से अब वो सीमित जुड़ाव ही बनाए रखेंगे.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessट्रंप-मस्क के बीच ऑल इज ‘नॉट’ वेल? इन 2 बयानों ने दी अनबन की अफवाहों को हवा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -