क्‍या टिकटॉक खरीदने की रेस से बाहर हो गए हैं एलन मस्‍क

Must Read

Last Updated:February 10, 2025, 07:22 ISTएलन मस्क ने टिकटॉक खरीदने की अफवाहों को खारिज किया है. उनका कहना है कि उनकी टिकटॉक में कोई दिलचस्पी नहीं है.डोनाल्‍ड ट्रंप टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार का मालिकाना हक अमेरिकी कंपनी के पास चाहते हैं.नई दिल्‍ली. टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क द्वारा खरीदने की चर्चाएं चल रही हैं. लेकिन, एलन मस्‍क ने अब साफ कर दिया है कि उनकी टिकटॉक में कोई दिलचस्‍पी नहीं है. गौरतलब है कि अमेरिका में सुरक्षा चिंताओं के चलते TikTok पर बैन या बिक्री की शर्त लगाई गई है. हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया था कि अरबपति एलन मस्क इस लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो ऐप को खरीद सकते हैं. TikTok की मालिकाना कंपनी ByteDance को अमेरिका में अपने संचालन को जारी रखने के लिए अपनी अमेरिकी संपत्तियां बेचना होगा, अन्यथा ऐप को बैन कर दिया जाएगा. पहले 19 जनवरी की समय सीमा दी गई थी, लेकिन 21 जनवरी को ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर 75 दिनों का अतिरिक्त समय दे दिया.

जर्मनी में हुए WELT आर्थिक शिखर सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करते हुए एलन मस्क ने कहा, “मैंने TikTok खरीदने के लिए कोई बोली नहीं लगाई है और न ही मेरे पास इसे लेकर कोई योजना है.” उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते और इसके फॉर्मेट से ज्यादा परिचित नहीं हैं. मस्क ने आगे कहा, “मैं नई कंपनियां बनाता हूं, खरीदता नहीं.” अमेरिका में TikTok के करीब 170 मिलियन (17 करोड़) यूजर्स हैं.

चीन भी बिक्री को तैयार नहींएक रिपोर्ट के अनुसार, चीन TikTok की अमेरिकी संपत्तियों की बिक्री को मंजूरी नहीं देना चाहता और संभवतः ऐप को अमेरिका में बंद करने का विकल्प चुन सकता है. ByteDance ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि कंपनी टिकटॉक  के अमेरिकी संचालन को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रही है. TikTok के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, “ये सभी अफवाहें मात्र कल्पना हैं, जिन पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते.”

ट्रंप नहीं चाहते टिकटॉक पर बैनडोनाल्ड ट्रंप चाहते टिकटॉक पर बैन लगाना नहीं चाहते. वे कंपनी के अमेरिकी कारोबार का मालिकाना हक अमेरिकी कंपनी के पास चाहते हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, ‘कानून के रोक लगाए जाने से पहले की समय सीमा हम बढ़ाएंगे ताकि अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए समझौता कर सकें. मैं चाहूंगा कि अमेरिका के पास इसका 50 परसेंट मालिकाना हक हो. ऐसा करके हम टिकटॉक को बचा सकते हैं.’
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 07:22 ISThomebusinessक्‍या टिकटॉक खरीदने की रेस से बाहर हो गए हैं एलन मस्‍क

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -