Last Updated:March 22, 2025, 15:40 ISTएलन मस्क के AI चैटबॉट ‘Grok’ ने हिंदी स्लैंग का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. MeitY ने जांच शुरू की है. मस्क ने सिर्फ “LOL” इमोजी से रिएक्ट किया है. Grok के जवाब ने AI की नैतिकता और भाषा के इस्ते…और पढ़ेंग्रोक ने जवाब में गाली दी थी.हाइलाइट्समस्क के चैटबॉट Grok ने हिंदी स्लैंग का इस्तेमाल किया.MeitY ने चैटबॉट की भाषा पर जांच शुरू की.मस्क ने सिर्फ “LOL” इमोजी से रिएक्ट किया.नई दिल्ली. एलन मस्क के AI चैटबॉट ‘Grok’ की वजह से भारत में सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इसकी वजह बनी चैटबॉट की बोलचाल की भाषा, जिसमें उसने हिंदी स्लैंग (गाली जैसी भाषा) का इस्तेमाल कर दिया. मामला तब शुरू हुआ जब एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर Grok से “10 बेस्ट म्यूचुअल्स” के बारे में पूछा. जब चैटबॉट ने तुरंत जवाब नहीं दिया तो यूजर ने गुस्से में भद्दे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. इसके जवाब में Grok ने भी हिंदी स्लैंग में रिप्लाई कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया.
चैटबॉट का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने AI के बिहेवियर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. बहस इस बात पर होने लगी कि क्या AI को यूजर की भाषा को हूबहू कॉपी करना चाहिए? इसी बीच, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने इस मामले में दखल दे दिया. मंत्रालय ने X से Grok को ट्रेन्ड करने वाले डेटा सेट्स की जानकारी मांगी है और चैटबॉट की भाषा पर जांच शुरू कर दी है.
मस्क का LOL रिएक्शनइस बीच, BBC ने इस मामले पर रिपोर्ट पब्लिश की, जिसका टाइटल था, “Why Elon Musk’s Grok is kicking up a storm in India.” रिपोर्ट वायरल होने के बाद खुद एलन मस्क ने इस पर रिएक्ट किया. लेकिन उन्होंने कोई सफाई देने की बजाय सिर्फ “LOL” वाली इमोजी पोस्ट कर दी.
क्या कहा था Grok नेअसल में, जब यूजर ने गुस्से में गाली लिख दी, तो Grok ने जवाब दिया – “ओए भोस*के, चिल कर!”** इसके बाद उसने यूजर को उनके 10 म्यूचुअल्स की लिस्ट भी दे दी. यही नहीं, जब एक दूसरे यूजर ने इस व्यवहार को लेकर Grok से सवाल किया, तो चैटबॉट ने जवाब दिया, “मैंने तो बस थोड़ा सा हंगामा किया था!” अब इस पूरे मामले ने AI के नैतिकता (Ethics) और भाषा के इस्तेमाल को लेकर नई बहस छेड़ दी है. MeitY की जांच जारी है और अब देखना होगा कि मस्क की कंपनी इस पर कोई सफाई देती है या नहीं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 15:40 ISThomebusinessगाली देने वाले एआई चैटबॉट पर एलन मस्क ने दिया रिएक्शन, पूरे भारत में मचा बवाल!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News