Last Updated:May 25, 2025, 09:47 ISTएलन मस्क को राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने से बिजनेस में नुकसान हो रहा है. X प्लेटफॉर्म के ठप होने के बाद मस्क ने काम पर सुपर फोकस करने की बात कही है.एलन मस्क द्वारा राजनीति में पूरी तरह से उतर जाने से उनके बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.हाइलाइट्सएलन मस्क को राजनीति में उतरने से बिजनेस में नुकसान हो रहा है.मस्क ने ऑफिस में रहने और काम पर सुपर फोकस करने की बात कही.मस्क ने X, xAI, Tesla और Starship पर ध्यान देने का निर्णय लिया.नई दिल्ली. टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स के मालिक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास एलन मस्क का वक्त अब ठीक नहीं चल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का ‘घनघोर समर्थन’ करके वे दुनियाभर में आलोचनाओं का सामना तो कर ही रहे हैं, इससे उनका बिजनेस भी अब प्रभावित होने लगा है. बिजनेस पर कम और राजनीति पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से हो रही दिक्कतों से अब मस्क भी वाकिफ हो गए हैं. यही वजह है अब उन्होंने ऑफिस में रहने और काम पर ‘सुपर फोकस’ करने की बात कही है. शनिवार को प्लेटफॉर्म X दो घंटे तक ठप रहा, जिससे दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हुई. इसी आउटेज के बाद मस्क एक्स पर एक पोस्ट लिख फिर से कांफ्रेंस और फैक्टरी रूम में सोने तक की बात कह डाली.
एलन मस्क ने एक्स आउटेज को एक चेतावनी के रूप में लेते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि सिस्टम में बड़े ऑपरेशनल सुधारों की जरूरत है. उन्होंने स्वीकार किया कि “फेलओवर रेडंडंसी को काम करना चाहिए था, लेकिन वह नहीं कर सकी.” मस्क ने X पर पोस्ट किया, “अब फिर से 24×7 काम करने और कॉन्फ्रेंस, सर्वर व फैक्ट्री रूम में सोने का समय आ गया है. मुझे X, xAI और Tesla पर सुपर फोकस करना होगा. इसके साथ ही अगले हफ्ते Starship का लॉन्च भी है.”
मस्क की जिम्मेदारियां और योजनाएं
एलन मस्क इस समय X के साथ-साथ अपनी AI कंपनी xAI (जो चैटबॉट Grok बना रही है), इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला और रॉकेट कंपनी SpaceX के भी मालिक और सीईओ हैं. साथ ही अमेरिका में आर्थिक सुधार लाने को वे डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट एफिशिएंसी की कमान भी संभाले है. मस्क की कंपनी SpaceX ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह अगले सप्ताह अपनी विशाल रॉकेट प्रणाली Starship का एक और परीक्षण लॉन्च करेगा. अब तक हुए दो लॉन्च प्रयासों में Starship उड़ान के दौरान ही नष्ट हो गया था.
राजनीति से बिजनेस को नुकसान
एलन मस्क द्वारा राजनीति में पूरी तरह से उतर जाने से उनके बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने के कारण उनकी कार कंपनी टेस्ला की बिक्री पर असर पड़ा है. अप्रैल 2025 में चीन की कार निर्माता बीवाईडी ने टेस्ला को यूरोप में बिक्री के मामले में पछाड़ दिया. बहुत सी कंपनियों ने ट्रंप से मस्क की नजदिकियों के चलते टेस्ला कारों का बहिष्कार कर दिया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessबिजनेस होने लगा ठप तो अक्ल आई ठिकाने, मस्क करने लगे फैक्टरी में सोने की बात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News