हाइलाइट्सएलन मस्क का सैलरी पैकेज 2018 में बनाया गया था. कुछ शेयरधारकों ने इसे कोर्ट में चुनौती दी हुई है. टेस्ला के 70% शेयरधारक पैकेज को मंजूरी दे चुके हैं. नई दिल्ली. अमेरिका के डेलावेयर की एक अदालत ने टेस्ला सीईओ एलन मस्क पे पैकेज को एक बार फिर से खारिज कर दिया है. कंपनी के शेयरधारकों ने इस पैकेज को बहाल करने के पक्ष में मतदान किया था. लेकिन, जज कैथलीन मैककॉर्मिक ने अपने जनवरी के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि 2018 में टेस्ला के बोर्ड ने यह पैकेज मस्क के अत्यधिक प्रभाव में रहते हुए मंजूर किया था. मस्क का सैलरी पैकेज साल 2018 में $2.6 बिलियन था, लेकिन जज द्वारा इसे रद्द करने तक इसकी कीमत $56 बिलियन तक पहुंच चुकी थी. सोमवार को टेस्ला के शेयर मूल्य के आधार पर इस पैकेज की कुल कीमत $101.5 (₹8.42 लाख करोड़) बिलियन आंकी गई थी.
मस्क के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन हैं. संभावना है कि मस्क डेलावेयर की अदालत के इस फैसले को चुनौती देंगे. अदालत ने पाया कि टेस्ला ने दस्तावेंजों में ‘भ्रामक जानकारी’ दी थी. जज ने अपने फैसले में यह भी कहा कि मस्क का प्रस्तावित वेतन काफी अधिक है और यह शेयरहोल्डर्स के हित में नहीं है. मैककॉर्मिक का यह फैसला मस्क की संपत्ति पर भारी असर डाल सकता है, हालांकि वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. इस फैसले के बाद टेस्ला के शेयर आफ्टर-ऑवर्स ट्रेडिंग में 1.4% गिर गए. अदालत के इस फैसले के बाद मस्क को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि यह अमेरिकी कॉर्पोरेट इतिहास में किसी सीईओ के लिए सबसे बड़े वेतन पैकेज को रद्द करने का मामला है.
रिकार्ड ऊंचाई पर मस्क की नेटवर्थ यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मस्क की संपत्ति ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उनकी कुल संपत्ति ने नवंबर 2021 में बने $340.4 बिलियन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया है. टेस्ला के शेयरों में उछाल और उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप में नई फंडिंग ने मस्क की संपत्ति को इस स्तर तक पहुंचाया.
मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई थी और न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रैली को संबोधित किया था. ट्रंप ने मस्क को “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” (DOGE) के सह-नेतृत्व के लिए भी चुना है. सोमवार को सुनाए गए फैसले में जज मैककॉर्मिक ने मस्क और टेस्ला के खिलाफ लड़ने वाले वकीलों को $345 मिलियन का मुआवजा देने का आदेश दिया. वकीलों ने 29 मिलियन टेस्ला शेयरों के रूप में $10 बिलियन की मांग की थी.
Tags: Business news, Elon MuskFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 08:05 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News