अब इस बिजनेसमैन की अमेरिका में बोलेगी तूती, ट्रंप मानते हैं सुपर जीनियस

Must Read

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. डोनाल्‍ट ट्रंप को जिताने के लिए इस बार टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स के मालिक एलन मस्‍क ने खूब जोर लगाया. उन्‍होंने न केवल पानी की तरह प्रचार में पैसा बहाया, बल्कि सोशल मीडिया से लेकर चुनावी रैलियों तक में ट्रंप का जमकर प्रचार किया. ट्रंप ने भी एलन मस्‍क को “अद्वितीय प्रतिभा” बताते हुए उनकी खूब प्रशंसा चुनाव प्रचार के दौरान की और सत्‍ता में आने के बाद उन्‍हें अहम जिम्‍मेदारी देने की बात कही थी. अब माना जा रहा है कि ट्रंप राज में अमेरिका में एलन मस्‍क की तूती बोलेगी और वे अमेरिका के प्रशासन में दखल रखने वाले प्रभावशाली व्‍यक्ति होंगे.

ट्रंप की जीत के साथ एलन मस्‍क को फायदा होना भी शुरू हो गया है. ट्रंप के पक्ष में रुझान आने शुरू होने के साथ ही मस्‍क की कंपनी टेस्‍ला के शेयर में 15 फीसदी तक का उछाल आया. मस्क ने बुधवार को एक चार्ट पोस्ट किया जिसमें उनके सोशल नेटवर्क X (पूर्व में ट्विटर) के रिकॉर्ड इस्‍तेमाल को दिखाया गया है.

प्रशासन में मिल सकती है महत्‍वपूर्ण भूमिका टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका मिलने की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में ट्रम्प ने मस्क की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके नेतृत्व में एलन मस्क की विशेषज्ञता का पूरी तरह से लाभ उठाया जाएगा. ट्रंप ने कहा, “वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं. वह एक सुपर जीनियस हैं. हमें अपने जीनियस की रक्षा करनी चाहिए. हमारे पास ये बहुत अधिक नहीं हैं.”

मस्‍क ने खर्चे ₹1,079 करोड़ जानकारी के मुताबिक, मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए $130 मिलियन (1079 करोड़ रुपये) का आर्थिक योगदान दिया. मस्क ने न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सोशल मीडिया पर भी ट्रम्प का समर्थन किया. उन्होंने पेन्सिलवेनिया में टाउन हॉल आयोजित किए, ट्रम्प के अभियान रैलियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और यहां तक कि अपने सोशल नेटवर्क X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रम्प का समर्थन करने वाले मीम्स और पोस्ट्स डाले.

आर्थिक रूप से मस्‍क को होगा फायदा डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने से एलन मस्‍क का अमेरिकी प्रशासन में तो जलवा होगी ही, साथ ही उन्‍हें आर्थिक फायदा होने की भी उम्‍मीद है. वह छह कंपनियों के एक साम्राज्य का नेतृत्व करते हैं, जिनमें से कई अमेरिकी संघीय सरकार के साथ गहराई से जुड़ी हुई हैं. स्पेसएक्स नासा और अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार बन गया है, जिसके अनुबंध अरबों डॉलर के हैं. टेस्ला ने स्वायत्त रोबोटैक्सी की ओर अपने वित्तीय भविष्य को दांव पर लगाया है, जो एक जोखिम भरा प्रयास है और इसमें गंभीर नियामक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप के आने से रोबोटैक्‍सी की राह आसान हो जाएगी.
Tags: Business news, Donald Trump, Elon Musk, US ElectionFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 07:53 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -