ट्रंप ने एलन मस्‍क को झटके देने किए शुरू, खतरे में स्‍पेसएक्‍स का प्रोजेक्‍ट

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 07:54 ISTएलन मस्क की कंपनियां- टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स अमेरिकी सरकार के साथ जुड़ी हैं. एलन मस्क की कंपनियों को अमेरिका की 17 सरकारी एजेंसियों से करीब 25 हजार करोड़ रुपए के सौ अनुबंध मिले हुए हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ…और पढ़ेंयह परीक्षण प्रशांत महासागर के एक दूरस्‍थ छोटे से द्वीप पर होना था.हाइलाइट्सअमेरिकी वायुसेना ने स्पेसएक्स परीक्षण टाला.ट्रंप और मस्क के बीच तनातनी बढ़ी.मस्क की कंपनियों को 25 हजार करोड़ के ठेके मिले हैं.नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रपति चुनाव के समय परवान चढी डोनाल्‍ड ट्रंप और एलन मस्‍क की यारी अब टूट चुकी है. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर वार किए हैं. ट्रंप के ‘बिग ब्‍यूटीफुल बिल’ से नाराज एलन मस्‍क ने अब नया राजनीतिक दल ‘अमेरिका पार्टी’ भी बना लिया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी अब एलन मस्‍क को झटके देने शुरू कर दिए हैं. अमेरिकी सरकार से मस्‍क की कंपनियों को हजारों करोड़ के ठेके मिले हैं और वे अमेरिकी वायुसेना और नासा के साथ मिलकर भी कई बड़े प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर रही हैं. अमेरिकी एयरफोर्स एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स के साथ मिलकर हाइपरसोनिक कार्गो डिलीवरी का टेस्‍ट करने वाली थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. इस परिक्षण को अब टाल दिया गया है.

अमेरिकी सैन्य प्रकाशन स्टार्स एंड स्ट्राइप्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परीक्षण को फिलहाल टाल दिया गया है. यह परीक्षण प्रशांत महासागर के एक दूरस्‍थ छोटे से द्वीप पर होना था. इस परियोजना में ऐसे रॉकेट री-एंट्री व्हीकल्स की लैंडिंग का परीक्षण किया जाना था, जो लगभग 90 मिनट में धरती के किसी भी कोने में 100 टन तक का सामान पहुंचाने में सक्षम हो. यह सैन्य रसद (military logistics) में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है, जिससे दूरदराज के इलाकों में तेजी से आपूर्ति भेजना आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- DMart: कर्मचारियों को सैलरी के अलावा क्या-क्या मिलता है? सॉफ्टवेयर कंपनी भी इसके सामने कुछ नहीं!

क्‍यों टला परीक्षण

स्‍पेस्‍एक्‍स के हाइपरसोनिक रॉकेट कार्गो डिलीवरी का टेस्‍ट रॉयटर्स की उस रिपोर्ट के बाद टला है, जिसमें बताया गया था कि जीवविज्ञानी और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि यह परियोजना जॉनस्टन एटोल पर रहने वाले समुद्री पक्षियों की प्रजातियों को नुकसान पहुंचा सकती है. वायु सेना ने पहले कहा था कि वह इस परियोजना का एक पर्यावरणीय आकलन (Environmental Assessment) कराएगी, लेकिन पर्यावरण समूहों के विरोध के बाद उसका ड्राफ्ट प्रकाशन टाल दिया गया. वायु सेना के प्रवक्ता ने स्टार्स एंड स्ट्राइप्स को बताया कि वह इस कार्यक्रम के लिए वैकल्पिक स्थानों की तलाश कर रहे हैं.

पहले से ही था अनुमान

भले ही अमेरिकी सेना ने स्‍पेस्‍एक्‍स के साथ मिलकर हाइपरसोनिक कार्गो डिलीवरी टेस्‍ट को टालने की वजह पक्षियों पर इसके पड़ने वाले दुष्‍प्रभाव बता रही हो, लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि एलन मस्‍क को झटका देने को अब ट्रंप ने उनके पेच कसने शुरू कर दिए हैं. मस्‍क को ‘टाइट’ करने की रणनीति का ही यह निलंबन एक हिस्‍सा हो सकता है.

17 सरकारी एजेंसियों से मिले हैं ठेके

एलन मस्क की कंपनियां- टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स अमेरिकी सरकार के साथ जुड़ी हैं. एलन मस्क की कंपनियों को अमेरिका की 17 सरकारी एजेंसियों से करीब 25 हजार करोड़ रुपए के सौ अनुबंध मिले हुए हैं. अगर ये कांट्रेक्‍ट ट्रंप तोड़ दे तो मस्‍क को बहुत नुकसान होगा. ट्रम्प इस ओर इशारा भी कर चुके हैं. टूथ सोशल पर पिछले दिनों उन्‍होंने लिखा, “टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों से सरकारी अनुबंध खत्म करना बजट में कटौती का सबसे आसान तरीका है.”Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessट्रंप ने एलन मस्‍क को झटके देने किए शुरू, खतरे में स्‍पेसएक्‍स का प्रोजेक्‍ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -