Last Updated:March 14, 2025, 22:59 ISTटेस्ला ने अमेरिकी सरकार को चेताया कि व्यापारिक टैरिफ में बदलाव से अन्य देश अमेरिकी उत्पादों पर भारी शुल्क लगा सकते हैं, जिससे टेस्ला की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति कमजोर हो सकती है. इससे कंपनी की बिक्री और …और पढ़ेंटेस्ला के प्रतिनिधि ने अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि को पत्र लिखा है. हाइलाइट्सटेस्ला ने अमेरिकी सरकार को टैरिफ बदलाव पर चेताया.टैरिफ बढ़ने से टेस्ला की वैश्विक प्रतिस्पर्धा कमजोर हो सकती है.अमेरिकी टैरिफ का असर टेस्ला की बिक्री और लाभ पर पड़ेगा.नई दिल्ली. दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने अमेरिकी सरकार को आगाह किया है कि यदि अमेरिका ने व्यापारिक टैरिफ (शुल्क) में बदलाव किए, तो इसके जवाब में दूसरे देश भी अमेरिकी उत्पादों पर भारी शुल्क लगा सकते हैं. इससे टेस्ला जैसी कंपनियों को बड़ा नुकसान होगा, खासकर वैश्विक बाजार में उनकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति कमजोर हो सकती है.
टेस्ला ने 11 मार्च को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर को पत्र लिखकर कहा, “हम निष्पक्ष व्यापार का समर्थन करते हैं, लेकिन किसी भी व्यापार नीति का मूल्यांकन करते समय उसके संभावित नकारात्मक प्रभावों पर भी ध्यान देना चाहिए. खासकर उन फैसलों से अमेरिकी कंपनियों को नुकसान नहीं होना चाहिए.”
क्या कहता है टेस्ला का पत्र?टेस्ला के पत्र में यह भी कहा गया है कि, “अगर अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाए, तो चीन और यूरोपीय बाजारों से आने वाली जवाबी कार्रवाइयां हमारी बिक्री और लाभ को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं. ऐसे फैसलों से पहले उनके असर का पूरा आकलन जरूरी है.”
अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर टेस्ला परटेस्ला का कहना है कि अमेरिका की व्यापार नीतियों के कारण पहले भी कुछ देशों ने अमेरिकी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाया था. इसकी वजह से टेस्ला की कारों पर लगने वाला आयात शुल्क बढ़ गया, जिससे उनकी कीमतें ज्यादा हो गईं और बिक्री पर असर पड़ा. यूरोपीय बाजारों में भी टेस्ला को नुकसान झेलना पड़ा है. यूरोपीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं के संघ के मुताबिक, जनवरी 2025 में यूरोप में टेस्ला की बिक्री 45% तक गिर गई. इसके अलावा, टेस्ला ने अमेरिका की घरेलू आपूर्ति श्रृंखला को लेकर भी चिंता जताई है. कंपनी का कहना है कि लिथियम-आयन बैटरियों समेत कई जरूरी कंपोनेंट अभी अमेरिका में बड़ी मात्रा में नहीं बनते, जिससे उत्पादन महंगा हो सकता है.
70,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा असरटेस्ला अमेरिका में 70,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है और कैलिफोर्निया, टेक्सास, नेवादा समेत कई राज्यों में अपने कारखाने चला रही है. ऐसे में, टैरिफ से जुड़ा कोई भी फैसला कंपनी के कर्मचारियों और निवेशकों पर भी असर डाल सकता है. टेस्ला ने सरकार से गुजारिश की है कि व्यापार नीतियों को तय करते वक्त अमेरिकी कंपनियों के दीर्घकालिक फायदे को प्राथमिकता दी जाए. यदि अमेरिका के फैसलों के जवाब में दूसरे देश टैरिफ बढ़ाते हैं, तो इससे न केवल टेस्ला, बल्कि पूरी ऑटो इंडस्ट्री को नुकसान हो सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 14, 2025, 22:59 ISThomebusinessटैरिफ पर आमने-सामने ट्रंप और मस्क, टेस्ला ने अमेरिकी सरकार को चेताया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News