एलन मस्क ने विवेक रामास्वामी से कहा- ‘गवर्नर रामास्वामी’ तो मिला यह मजेदार जवाब

0
12
एलन मस्क ने विवेक रामास्वामी से कहा- ‘गवर्नर रामास्वामी’ तो मिला यह मजेदार जवाब

Agency:News18HindiLast Updated:February 03, 2025, 21:20 ISTअमेरिका में गवर्नमेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट (DOGE) ने पहली बार X Space इवेंट आयोजित किया ताकि डिपार्टमेंट के कामकाज के बारे में जानकारी दी जा सके. इस इवेंट में एलन मस्क और विवेक रामास्वामी ने मजेदार बातचीत की.एलन मस्क और विवेक रामास्वामी (एपी फोटो)नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और ट्रंप के कट्टर समर्थक विवेक रामास्वामी ने पहली बार X Space पर गवर्नमेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट (DOGE) के बारे में चर्चा की. इस चर्चा से दोनों के बीच के कथित टकराव की अफवाहें खत्म हो गईं. यह अफवाह थी कि एलन मस्क ने विवेक रामास्वामी को अमेरिकी संस्कृति के खिलाफ उनके बयान के बाद DOGE से बाहर कर दिया था, जिससे मस्क DOGE के एकमात्र प्रमुख बन गए थे.

रामास्वामी ने हालांकि कहा कि उनके और एलन के बीच कोई मतभेद नहीं था और उन्हें निकाला नहीं गया था. उन्होंने कहा कि DOGE एक टेक चीज बन गई है और एलन मस्क इसके प्रमुख बनने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं. साथ ही कानून उन्हें DOGE में बने रहने और ओहायो के गवर्नर का चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता.

DOGE ने आयोजित किया X Space इवेंट DOGE ने पहली बार X Space इवेंट आयोजित किया ताकि डिपार्टमेंट के कामकाज के बारे में जानकारी दी जा सके. इस इवेंट में एलन मस्क के साथ विवेक रामास्वामी, सीनेटर जोनी अर्न्स्ट और सीनेटर माइक ली भी शामिल हुए. रामास्वामी ने मस्क से कहा, ”पहले कुछ महीनों की फाउंडेशन रखना अच्छा था. आपने पिछले कुछ हफ्तों में शानदार काम किया है,”  अंत में जब एलन मस्क ने सभी को इवेंट में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया, तो उन्होंने विवेक रामास्वामी को सीनेटर कहा और फिर खुद को सुधारते हुए ‘गवर्नर’ कहा. विवेक रामास्वामी ने हंसते हुए जवाब दिया. “यही दिशा है जिसमें हम जा रहे हैं.”

विवेक रामास्वामी ओहायो गवर्नर की दौड़ मेंबता दें कि पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और DOGE के पूर्व को-चीफ विवेक रामास्वामी के फरवरी के मध्य में ओहायो गवर्नर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 03, 2025, 21:15 ISThomebusinessएलन मस्क ने विवेक से कहा- ‘गवर्नर रामास्वामी’ तो मिला यह मजेदार जवाब

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here