नोएडा वालों की मिलेगी हर शाम के जाम से राहत, सेक्टर 57 तक बनेगी एलिवेटेड रोड, ये है प्लान

Must Read

Last Updated:March 08, 2025, 16:44 ISTनोएडा में रजनीगंधा चौक से सेक्टर 57 तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है. IIT रुड़की को डीपीआर तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और सफर का समय घटकर 10 मिनट हो…और पढ़ेंजल्द ही मिलेगी नोएडा के लोगों को जाम से राहतहाइलाइट्सनोएडा में एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू हुआ.IIT रुड़की को डीपीआर तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया.इससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी.नई दिल्ली. रजनीगंधा चौक से 12-22-56 तिराहे पर हर शाम लगने वाले जाम से अब जल्द राहत मिल सकती है. नोएडा के व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए नोएडा अथॉरिटी एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. सेक्टर 16 के रजनीगंधा चौक से सेक्टर 57 तक एक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई गई है, जिससे इस रूट पर सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. इस प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का जिम्मा IIT रुड़की को सौंपा गया है.

नोएडा अथॉरिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल वर्क्स) विजय रावल ने बताया कि अभी यह योजना शुरुआती चरण में है. इस प्रोजेक्ट पर जनता की लंबे समय से मांग थी, जिसके बाद अथॉरिटी ने जनवरी 2023 में इसे प्राथमिकता के आधार पर लिया. अगर यह प्रोजेक्ट मंजूर होता है, तो दिल्ली से नोएडा के सेक्टर 57, 58, 59 और 65 जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. इतना ही नहीं, इस रोड के बनने से कई ट्रैफिक सिग्नल खत्म हो जाएंगे और जो सफर अभी 30 मिनट में पूरा होता है, वह सिर्फ 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.

ये भी पढे़ं- झूठ बोला जा रहा है? ICU में भर्ती महिला के परिवार के आरोपों पर एयर इंडिया ने दिया बयान, कहा- सच कुछ और

IIT रुड़की करेगी स्टडीनोएडा अथॉरिटी ने IIT रुड़की को डीपीआर बनाने के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट की व्यवहारिकता जांचने का भी काम सौंपा है. IIT की टीम पहले सर्वे करेगी और यह देखेगी कि इस क्षेत्र में एलिवेटेड रोड बनाना संभव है या नहीं. इसके बाद इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत तय की जाएगी. इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में उम्मीद बढ़ गई है. यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो आने वाले समय में नोएडा का यह इलाका जाम मुक्त हो सकता है.

पुराना है प्लानआपको बता दें कि यह एलिवेटेड रोड बनाने की योजना कोई नई नहीं है. लेकिन लंबे समय से इससे जुड़ी फाइलें धूल फांक रही थीं. इस रोड का प्लान सपा सरकार के कार्यकाल में 2015-16 में हुआ था. इसका शिलान्यास भी तब के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर दिया था. हालांकि, तब यह सड़क सेक्टर 10 से 12-22 तिराहे तक बनाई जानी थी लेकिन अब इसकी लंबाई को आगे और पीछे दोनों तरफ बढ़ा दिया गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 16:44 ISThomebusinessनोएडा वालों की मिलेगी हर शाम के जाम से राहत, सेक्टर 57 तक बनेगी एलिवेटेड रोड

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -