Last Updated:July 19, 2025, 21:55 ISTहिमाचल सरकार अब मछुआरों की आमदनी बढ़ाने के लिए मछली पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की तैयारी में है. शहरी विकास मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर में आयोजित मत्स्य जागरूकता शिविर में यह जानकारी दी. सरकार …और पढ़ेंहिमाचल प्रदेश में मछली पालन को मिलेगा MSP का सहारा.(Image:AI)बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश). हिमाचल के मछुआरों के लिए अच्छी खबर है. शहरी विकास, तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि राज्य सरकार मछली खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने पर गंभीरता से काम कर रही है. इससे मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें फसल के बदले उचित दाम मिल सकेगा. यह घोषणा उन्होंने बिलासपुर के कुटबाऊंगड़ में आयोजित जिला स्तरीय मत्स्य पालन जागरूकता शिविर में की, जो कृषि उपज विपणन समिति (APMC) के अंतर्गत आयोजित हुआ.
मछुआरों के लिए राहत की घोषणामंत्री धर्माणी ने कहा कि राज्य सरकार ने मछली पर लगने वाली रॉयल्टी को 15% से घटाकर 7.5% कर दिया है, जिससे सीधे मछुआरों को फायदा हो रहा है. उन्होंने बताया कि ओहर के पास चार लेन हाईवे के किनारे स्थायी दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जहां मछली सहकारी समितियां कच्ची और पकी हुई मछली बेच सकेंगी. इसके अलावा, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर भी अस्थायी स्टॉल लगाने की अनुमति दी जाएगी ताकि टूरिस्ट ट्रैफिक से मछुआरे सीधे कमाई कर सकें.
प्रसंस्करण और भंडारण पर जोर
मंत्री ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों का हल करें जहां ज्यादा उत्पादन के समय ठेकेदार कम मछली खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन पर ध्यान देना जरूरी है ताकि अतिरिक्त मछली को कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखकर उससे ज्यादा आमदनी हासिल की जा सके.
धार्मिक पर्यटन को जोड़ने वाला केबल फेरी प्रोजेक्टउन्होंने बताया कि नैना देवी मंदिर से बाबा बालक नाथ मंदिर को जोड़ने के लिए केबल फेरी योजना प्रस्तावित है. इसके DPR के लिए ₹14 लाख की मंजूरी भी मिल चुकी है.
Rakesh SinghRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ेंRakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ेंLocation :Bilaspur,Himachal Pradeshhomebusinessमछुआरे अब होंगे मालामाल! इस राज्य में मछली के लिए MSP लाने की तैयारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News