खा गए घर खरीदारों के 1100 करोड़, ईडी ने किया रामप्रस्थ ग्रुप के दो डायरेक्टर्स को गिरफ्तार

Must Read

Last Updated:July 21, 2025, 18:20 ISTनई दिल्ली में रामप्रस्थ ग्रुप के डायरेक्टर्स संदीप यादव और अरविंद वालिया को 1,100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में ED ने गिरफ्तार किया. कंपनी की 681.54 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गईं.17 साल से नहीं मिला लोगों को घर.हाइलाइट्सरामप्रस्थ ग्रुप के 2 डायरेक्टर्स गिरफ्तार.ED ने 681.54 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं.1,100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला.नई दिल्ली. एनसीआर के हजारों घर खरीदारों के साथ कथित 1,100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. रियल एस्टेट कंपनी रामप्रस्थ ग्रुप के दो डायरेक्टर्स संदीप यादव और अरविंद वालिया को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुग्राम स्थित ED की जोनल टीम ने सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में कंपनी और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी कार्रवाई के दौरान दोनों अधिकारियों को हिरासत में लिया गया और अब उन्हें ED कस्टडी में भेज दिया गया है.

यह गिरफ्तारी 12 जुलाई को हुई उस बड़ी कार्रवाई के बाद हुई है, जिसमें ED ने रामप्रस्थ प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (RPDPL) और इसकी सहयोगी कंपनियों की जमीन को अटैच किया था. कुल मिलाकर 681.54 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई थीं. इनमें गुरुग्राम के सेक्टर 37D, 92 और 95 में स्थित 226 एकड़ की प्लॉटेड कॉलोनियां और बसई, गदौली कलां, हयातपुर और वाजिपुर में फैले हुए 1,700 एकड़ ज़मीन के टुकड़े शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- CoinDCX में 378 करोड़ रुपये की क्रिप्टो हुई हैक; क‍ितना सुरक्ष‍ित है क्रिप्टो में निवेश?

2000 से ज्यादा खरीदार और 17 साल से अधूरे वादे

ED के अनुसार, यह मामला दिल्ली और हरियाणा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दर्ज एफआईआर से शुरू हुआ. 2008 से 2011 के बीच कंपनी ने Project Edge, Project Skyz, Project Rise और Ramprastha City जैसे बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे. लेकिन अब तक यानी 14 से 17 साल बाद भी हजारों ग्राहकों को न तो फ्लैट मिला और न ही जमीन का कब्जा. जांच में सामने आया है कि कंपनी ने 2,000 से ज्यादा होमबायर्स से करीब 1,100 करोड़ रुपये जुटाए. लेकिन इन पैसों को प्रोजेक्ट पूरा करने के बजाय अपने ग्रुप की दूसरी कंपनियों में जमीन खरीदने और अन्य कार्यों के लिए डायवर्ट कर दिया.

Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessखा गए घर खरीदारों के 1100 करोड़, अब ईडी ने किया गिरफ्तार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -