MakeMyTrip का चीन से कनेक्‍शन.. फोटो दिखाकर बोले EaseMyTrip वाले निशांत पिट्टी

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 16:59 ISTEaseMyTrip vs MakeMyTrip: शुक्रवार को निशांत पिट्टी ने एक X पोस्‍ट में लिखा कि मेकमाईट्रिप भारतीय सशस्त्र बलों के ट्रैवल डेटा को खतरे में डाल रहा है. साथ ही उन्‍होंने मेकमाईट्रिप बोर्ड के आधे मेंबरों के चीन से …और पढ़ेंहाइलाइट्समेकमाईट्रिप पर सेना के ट्रैवल डेटा को खतरे में डालने का आरोप.निशांत पिट्टी ने मेकमाईट्रिप बोर्ड के आधे मेंबरों के चीन से संबंध बताए.मेकमाईट्रिप ने आरोपों को कारोबारी प्रतिस्पर्धा बताया.नई दिल्ली. ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने पहले मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) पर सेना के अधिकारियों की डिफेंस आईडी मांगे जाने पर सवाल उठाया. इन आरोपों को MakeMyTrip ने बताया और कहा कि यह सब कारोबारी प्रतिस्पर्धा है और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ये आरोप लगाए जा रहे हैं. मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने कहा कि एमएमटी एक भारतीय कंपनी है, जिसकी स्थापना भारतीयों ने की है. हेडक्वार्टर भारत में है और करीब 20 वर्षों से लाखों लोगों का भरोसा है. इस जवाब के बाद निशांत पिट्टी ने मेकमाइट्रिप बोर्ड के आधे मेंबरों के चीन से घनिष्‍ठ संबंध होने का आरोप जड़ दिया है. अभी तक मेकमाईट्रिप ने इस नए आरोप पर कोई जवाब नहीं दिया है.

शुक्रवार को निशांत पिट्टी ने एक X पोस्‍ट में लिखा कि मेकमाईट्रिप भारतीय सशस्त्र बलों के ट्रैवल डेटा को खतरे में डाल रहा है. “भारतीय सेना के जवान चीन के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करते हैं. वे अपनी डिफेंस ID, यात्रा का रूट और तारीख डालते हैं. इसे हमारे दुश्मनों को पता चल जाता है कि हमारे सैनिक कहां जा रहे हैं.” उन्होंने मेकमाईट्रिप प्लेटफॉर्म के स्क्रीनशॉट भी अटैच किए, जिसमें दिखाया गया कि सेना के अधिकारियों को फेयर में स्पेशल छूट मिलती है, जिसका लाभ उठाने के लिए उन्हें अपनी डिफेंस आईडी देनी होती है.

Indian Armed Forces book discounted tickets via a platform majorly owned by China, entering Defence ID, route & date.

Our enemies know where our soldiers are flying.
Attaching screenshots exposing this loophole – it must be patched now. pic.twitter.com/L4SxHRmaCX
— Nishant Pitti (@nishantpitti) May 14, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -