Last Updated:May 17, 2025, 13:56 ISTदिल्ली-जयपुर हाईवे और IGI एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे पर 3.6 किमी लंबी सुरंग बनाई गई है. ट्रायल रन अगले सप्ताह शुरू होगा. इससे ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण कम होगा.इस पूरे रूट से करीब 6.6 किलोमीटर की दूरी सिग्नल फ्री तय की जा सकेगी.हाइलाइट्सद्वारका एक्सप्रेसवे पर 3.6 किमी लंबी सुरंग तैयार.दिल्ली-जयपुर हाईवे और IGI एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी.ट्रायल रन अगले सप्ताह से शुरू होगा.नई दिल्ली. दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के हिस्से बनाई गई सुरंग अगले सप्ताह ट्रायल के लिए खाली जाएगी. यह टनल द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-जयपुर हाईवे और IGI एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी देने का काम करेगी. ट्रायल के दौरान यदि कोई तकनीकी खामी मिलती है तो उसे एक सप्ताह के भीतर दूर कर लिया जाएगा. 3.6 किलोमीटर लंबी यह सुरंग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बनाई है. टनल तीन हिस्सों में बंटती है, जिसमें एक हिस्सा सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 की ओर जाएगा. एक रेडिसन होटल के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर निकलेगा. टनल का एक अन्य हिस्सा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से जुड़ेगा. इस पूरे रूट से करीब 6.6 किलोमीटर की दूरी ट्रैफिक फ्री तय की जा सकेगी.
हालांकि फिलहाल एयरपोर्ट जाने वाली सुरंग को नहीं खोला जाएगा, क्योंकि उसमें थोड़ा काम बाकी है. NHAI के अनुसार, अगले 20 दिनों में इसे भी ट्रायल के लिए खोल दिया जाएगा. ट्रायल सफल होने के बाद इस हिस्से को आम लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा. NHAI अधिकारियों ने का कहना है कि जून में टनल को सेक्टर-21, द्वारका की ओर खोला जाएगा. इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम कम होगा और वायु प्रदूषण में भी गिरावट आने की उम्मीद है. टनल को शुरुआत में हर दिन 4 से 5 घंटे के लिए खोला जाएगा, जिससे ट्रैफिक दबाव और जरूरतों का आकलन किया जा सके.
दिवारों पर कलरफुल पेंटिंग, बेहतर लाइटिंग
सुरंग की दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग की गई है. अंदर शानदार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने खास तौर पर ध्यान दिया है कि कोई भी वाहन चालक फोटो खींचने के लिए बीच रास्ते में न रुके.
28.46 किलोमीटर लंबा है द्वारका एक्सप्रेसवे
द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 28.46 किलोमीटर है. दिल्ली में इसकी लंबाई 9.5 किलोमीटर जबकि गुरुग्राम में 18.9 किलोमीटर है. इस एक्सप्रेसवे पर बनने वाली सुरंग की कुल लंबाई 3.6 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर ₹8611 करोड़ खर्च होने का अनुमान है.
गुरुग्राम हिस्सा पहले से चालू
गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम हिस्से का उद्घाटन मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. यह हिस्सा ₹3247 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इससे गुरुग्राम के सेक्टर-81 से 115 के अलावा कई कॉलोनियों को लाभ हुआ है.
टोल प्लाजा बना
द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर एनएचएआई ने टोल प्लाजा का निर्माण कर लिया है. अभी तक टोल टैक्स तय नहीं किया गया है. इस एक्सप्रेसवे के पूर्ण संचालन के बाद टोल टैक्स लगाया जाएगा. दिल्ली निगम ने इस टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदिल्ली-जयपुर हाईवे और एयरपोर्ट जाना होगा आसान, जमीन के नीचे बन गया रोड
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News