कर्मचारी बचेंगे न अधिकारी, ये फार्मा कंपनी 25 फीसदी ईम्‍पलाइज की करेगी छंटनी

Must Read

Last Updated:April 14, 2025, 18:30 ISTडॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ ने 25% कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा लिया गया है. कंपनी के डिजिटल थेरैप्यूटिक्स डिवीजन को बंद करने की योजना है.FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एम्प्लॉयी बेनिफिट खर्च ₹1,367 करोड़ तक पहुंच गया.हाइलाइट्सडॉ. रेड्डीज़ ने 25% कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई.कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा लिया गया.डिजिटल थेरैप्यूटिक्स डिवीजन को बंद करने की योजना.नई दिल्ली. देश की नामचीन फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ में इन दिनों अफरा-तफरी मची हुई है. कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने कमचारियों की संख्‍या 25 फीसदी तक घटाने का फैसला लिया है. इसी लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए कंपनी ने कंपनी के उन वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा ले लिया गया है, जिनकी सालभर की सैलरी ₹1 करोड़ से ज्यादा थी. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी की R&D यूनिट में काम कर रहे 50 से 55 साल की उम्र के अनुभवी कर्मचारियों को वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS) का ऑफर दिया गया है. वहीं, अलग-अलग डिपार्टमेंट में बैठे कई हाई-प्रोफाइल, हाई-पे स्लैब वाले कर्मचारियों को कंपनी ने”टा-टा बाय-बाय” बोल दिया है.

पिछले कुछ वर्षों में डॉ. रेड्डीज़ ने नेस्‍ले (Nestle)  के साथ न्यूट्रास्युटिकल्स और डिजिटल थेरैप्यूटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में उतरने के लिए बड़ी हायरिंग की थी. लेकिन अब ये वेंचर्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी अब डिजिटल थेरैप्यूटिक्स डिवीजन को बंद करने की योजना बना रही है, जबकि न्यूट्रास्युटिकल्स यूनिट में भी कटौती संभव है. इससे 300-400 लोगों की नौकरियों पर तलवार लटक रही है.

खर्च बढ़ा, शेयर गिरेगौरतलब है कि FY25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एम्प्लॉयी बेनिफिट खर्च ₹1,367 करोड़ तक पहुंच गया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही से करीब 7% अधिक है. वहीं, 2025 की शुरुआत से अब तक डॉ. रेड्डीज़ के शेयर करीब 19% तक गिर चुके हैं. हालांकि 11 अप्रैल को इसमें थोड़ी राहत आई, जब शेयर 1.46% की तेजी के साथ ₹1,110 पर बंद हुए.

विश्लेषकों की मानें तो यह छंटनी कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है. पर सवाल यह उठता है कि क्या करोड़ों में कमाने वालों को हटाकर कंपनी अपनी पुरानी रफ्तार वापस पा सकेगी? या फिर यह सिर्फ एक और कड़वी गोली है, जो कर्मचारियों को निगलनी पड़ेगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 14, 2025, 18:30 ISThomebusinessकर्मचारी बचेंगे न अधिकारी, ये फार्मा कंपनी 25 फीसदी ईम्‍पलाइज की करेगी छंटनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -