डोनाल्‍ड ट्रंप का क्रिप्‍टो कॉइन भी हिट, एक झटके में हासिल किया ये मुकाम

Must Read

Last Updated:January 21, 2025, 12:22 IST$TRUMP Market Cap- ट्रंप के क्रिप्टो टोकन के लॉन्च के बाद बिटकॉइन ने भी $109,071 का नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, बाद में इसकी कीमत घटकर $101,867.40 पर आ गई.
ट्रंप प्रशासन के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के लिए “स्वर्ण युग” की संभावनाएं बढ़ गई हैं. नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए क्रिप्टो टोकन ने लॉन्च के पहले ही दिन $10 बिलियन से अधिक की मार्केट वैल्यू हासिल कर ली. शुक्रवार रात लॉन्च किए गए इस “मीमकॉइन” $TRUMP ने शनिवार सुबह $10 से उछलकर $74.59 तक पहुंच गया. सोमवार को यह गिरकर $33.88 पर ट्रेड करने लगा.

क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर CoinGecko के अनुसार वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल ने भी सोमवार को घोषणा की कि उसने अपनी प्रारंभिक टोकन बिक्री से $300 मिलियन जुटाए हैं और आगे अतिरिक्त टोकन जारी करने की योजना बना रही है. वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल ट्रंप से जुड़ी क्रिप्टो परियोजना है. ट्रंप के क्रिप्टो टोकन के लॉन्च के बाद बिटकॉइन ने भी $109,071 का नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, बाद में इसकी कीमत घटकर $101,867.40 पर आ गई.

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के लिए “स्वर्ण युग” की संभावनाएं बढ़ गई हैं. Conotoxia Ltd के मार्केट एनालिस्ट ग्रेज़गोरज़ ड्रोज़्ज़ ने कहा, “ट्रंप और मेलानिया क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च ने क्रिप्टो बाजार में नई ऊर्जा भर दी है.”

बिकवाली की भी आशंका क्रिप्टो एसेट मैनेजर एस्ट्रोनॉट कैपिटल के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर मैथ्यू डिब ने कहा, “मुझे लगता है कि अल्पावधि में यह एक ‘सेल-द-न्यूज़’ इवेंट हो सकता है.” उन्‍होंने कहा कि क्रिप्टो निवेशक ट्रंप के पहले दिन कुछ कार्यकारी आदेशों की उम्मीद कर रहे थे. बिटकॉइन पहले ही पीछे हट चुका है. हम यहां और अधिक अस्थिरता की उम्मीद कर रहे हैं और संभवतः एक बिकवाली क्रिप्‍टो में आ सकती है.

सोलाना ब्लॉकचेन पर आधारित है टोकनट्रंप और मेलानिया के ये टोकन सोलाना ब्लॉकचेन पर आधारित हैं. सोलाना के कॉइन की कीमत भी सप्ताहांत में बढ़कर $294.33 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. ट्रंप कॉइन के 80 प्रतिशत टोकन सीआईसी डिजिटल के पास हैं, जो ट्रंप के व्यवसाय से जुड़ा है. वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के इस लॉन्च ने नैतिकता और हितों के टकराव पर सवाल खड़े किए हैं.

हांगकांग स्थित स्वतंत्र क्रिप्टो विश्लेषक जस्टिन डी’एनेथन ने कहा, “ट्रंप टोकन का लॉन्च नैतिक और नियामक मुद्दों का पिटारा खोलता है.” ट्रंप संगठन ने हाल ही में घोषणा की थी कि व्हाइट हाउस में प्रवेश करने के बाद ट्रंप अपने व्यवसाय का प्रबंधन अपने बच्चों को सौंप देंगे. हालांकि, उनके क्रिप्टो वेंचर्स पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

विश्लेषकों की चेतावनीकुछ विश्लेषकों ने नए टोकन की भारी कीमत वृद्धि को लेकर चेतावनी दी है. “मीम क्रिप्टोकरेंसी बड़े उतार-चढ़ाव के प्रति संवेदनशील होती हैं और इन्हें सट्टा संपत्ति माना जाता है,” ड्रोज़्ज़ ने कहा. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन से क्रिप्टोकरेंसी नीति में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, उद्योग में कई लोगों की उम्मीदों के विपरीत, सोमवार को ट्रंप ने कोई नई नीतियों की घोषणा नहीं की. डी’एनेथन ने कहा कि ट्रंप टोकन टोकन डिजिटल एसेट्स और राजनीति के बीच का तालमेल दिखाता है, लेकिन यह “शासन, लाभ और प्रभाव के बीच की रेखाओं को भी धुंधला करता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 12:12 ISThomebusinessडोनाल्‍ड ट्रंप का क्रिप्‍टो कॉइन भी हिट, एक झटके में हासिल किया ये मुकाम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -