टैरिफ के बहाने चल रहा खेल, अरबों कमा गए ट्रंप के यार, ये वीडियो है सुबूत

Must Read

Last Updated:April 10, 2025, 22:21 ISTडोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 से आयात पर टैरिफ बढ़ाया जिससे बाजारों में अनिश्चितता फैली और स्टॉक मार्केट क्रैश हो गए. 9 अप्रैल को 75 देशों पर टैरिफ 90 दिन के लिए रोक दिया, लेकिन चीन पर बढ़ा दिया. एक वीडियो में…और पढ़ेंडोनाल्ड ट्रंप का वीडियो X.com पर वायरल हो रहा है. हाइलाइट्सट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 से आयात पर टैरिफ बढ़ाया.9 अप्रैल को 75 देशों पर टैरिफ 90 दिन के लिए रोका.चीन पर टैरिफ बढ़ने से बाजार में अनिश्चितता फैली.नई दिल्ली. यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों के आयात पर टैरिफ को बढ़ाने का फैसला लागू कर दिया था. 2 अप्रैल 2025 से यूएस में दूसरे देशों से आयात होने वाले उत्पाद और सेवाओं पर नई दर से टैक्स लगने लगा. उनके इस फैसले के कारण दुनियाभर के बाजारों में ट्रेड को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना और स्टॉक मार्केट क्रैश कर गए. हालांकि, ट्रंप ने 9 अप्रैल को 75 देशों पर लगाए इस नए टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया. इसमें चीन एक अपवाद रहा जिस पर टैरिफ को और बढ़ा दिया गया. बहरहाल, टैरिफ को हॉल्ट किए जाने के कारण शेयर बाजारों में रौनक लौटी लेकिन इससे पहले 1 हफ्ते में बाजार निवेशकों को दिन में तारे दिखा चुका था.

लेकिन अमेरिकी बाजार ने 9 अप्रैल को जोरदार वापसी की और निवेशकों को मालामाल कर दिया. अब अगर किसी को पहले से पता होता कि ट्रंप ऐसा करने जा रहे हैं तो वह शेयरों में पहले ही पैसा लगा देता जब वे सस्ते मिल रहे थे. ट्रंप के एक वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि उनके दोस्तों को यह फायदा हुआ है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह वाइट हाउस में कुछ लोगों के साथ खड़े दिख रहे हैं. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि वहां खड़े एक शख्स ने आज 2.5 अरब डॉलर कमाए और एक अन्य शख्स को 90 करोड़ डॉलर की कमाई हुई.

कब का है वीडियोयह वीडियो एक छोटी क्लिप है और यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि यह वीडियो कब का है. साथ ही ट्रंप उन 2 लोगों द्वारा पैसा कमाए जाने की बात किस संदर्भ में कह रहे हैं इसकी भी पुष्टि नहीं की जा सकती. इस वीडियो को मेगाट्रॉन नाम के एक X हैंडल से शेयर किया गया है.

NEW:

🇺🇲 Donald Trump was caught on video explaining that his billionaire friends made billions yesterday with tariffs and stock market manipulation. pic.twitter.com/ku1J7Ke1pa
— Megatron (@Megatron_ron) April 10, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -