पटना. अगर आपके घर में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने वाली है, या आप भविष्य के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह वीकेंड आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सोने और चांदी के दामों में ऐसी ऐतिहासिक गिरावट आई है कि पूरा बाजार हिल उठा है. शुक्रवार का दिन निवेशकों के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा, लेकिन आपके लिए यह सपनों का सच होने जैसा है. ताज्जुब कि बात यह है कि आज और कल 10 ग्राम सोने के दाम में आप एक किलो चांदी की खरीद कर सकते हैं.
जी हां, आपने सही सुना! शुक्रवार को सोने में ₹2500 प्रति 10 ग्राम और चांदी में ₹8000 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के कीमत निर्धारण समिति के संयोजक मोहित गोयल के मुताबिक, 3 और 4 अप्रैल को चांदी ₹12000 प्रति किलो तक लुढ़क गई. इतनी कम कीमत पर चांदी खरीदने का मौका शायद ही दोबारा मिले. उन्होंने आगे कहा कि शनिवार और रविवार को ट्रेडिंग मार्केट बंद रहता है, इसलिए दाम स्थिर रहते हैं. ऐसे में यह वीकेंड सोने और चांदी के लिए सबसे बेस्ट है. कम दाम में ज्यादा खरीदारी का मौका मिलेगा.
अब समझिए सोने के गणित को अमेरिका के द्वारा छेड़े गए ट्रेड वार की वजह से सोने और चांदी में ऐतिहासिक गिरावट देखी जा रही है. 3 अप्रैल का दिन गोल्ड के लिए तूफानी दिन रहा. तेजी से गिरावट हुई और फिर उतनी ही तूफानी अंदाज में वृद्धि भी देखने को मिली. लेकिन अगले दिन यानी 4 अप्रैल को सोना सिर्फ लुढ़कते चला गया.
4 अप्रैल को बाजार खुलते ही 24 कैरेट सोना जीएसटी जोड़कर 93,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की बिक्री 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो रहा था.
यूरोपियन बाजार खुलने के बाद दिन में 3 बजे के करीब सोने में फिर गिरावट आई और भाव 3075 डॉलर पर चला गया. भारतीय मुद्रा में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 92300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
शाम में जब अमेरिकी बाजार खुलने वाले थे. उस समय बाजार के जानकारों को लग रहा था कि 3 अप्रैल की तरह आज भी गिरावट में तेजी आएगी और सोने के दाम बढ़ने लगेंगे. इस वजह से लोगों ने खूब खरीदारी की और निवेशकों ने भी जमकर निवेश किया. लेकिन शाम 7 बजे जैसे ही अमरीकी बाजार खुला तो सोना इतने तेजी से फिसला कि फिर संभाले नहीं संभला.
नतीजन, 8 बजे सोना 3045 डॉलर यानी 91500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 9 बजे सोना 3025 डॉलर यानी 91,000 रुपये तक बना रहा. इसके बाद बाजार बंद हुआ.
इस तरह सुबह बाजार खुलने के समय और बाजार बंद होने के समय तक सोने में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई. यानी एक दिन में सोना 3 फीसदी तक गिर गया यानी कम हो गया.
सफेद रंग वाला चांदी हो गया लालआज तक हमेशा एक किलो चांदी का दाम सोने के 10 ग्राम के रेट से ज्यादा ही रहा है. लेकिन आज का दिन चांदी की कीमतों को लेकर ऐतिहासिक दिन रहा. आज चांदी पूरी तरह से सफेद से लाल हो गई यानी ट्रेडिंग स्क्रीन पर चांदी दिनभर लाल ही देखने को मिली. शुक्रवार को सुबह चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकना शुरू हुई. इसके बाद चांदी की कीमतों में एक तरफा गिरावट देखी गई.
3 अप्रैल को चांदी 4 हजार रूपये गिरी थी लेकिन 4 अप्रैल को चांदी में एकतरफा गिरावट देखने को मिला. बाजार खुलने से लेकर बंद होने तक चांदी की कीमतें लुढ़कते लुढ़कते रात तक 90,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. कुल मिलाकर एक दिन में चांदी में 8-9 फीसदी की कमी आई है. यानी कुल 8000 रुपये की गिरावट देखी गई.
1KG चांदी की कीमत दस ग्राम सोने की कीमत से कमपाटलिपुत्र सर्राफा संघ के रेट कन्वीनर मोहित गोयल बताया, “ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ कि एक किलो चांदी की कीमत दस ग्राम सोने की कीमत से कम है. एक्सपर्ट का मानना था कि चांदी अब गिर चुकी है. इससे ज्यादा नहीं गिरेगी लेकिन कुछ एक्सपर्ट यह कहते हैं कि अभी गिरावट का दौर जारी रहेगा. इस तरह की भारी भरकम गिरावट का कारण कोई भी बता पाने की स्थिति में नहीं है. हर कोई बाजार की स्थिति देख चौंका हुआ है.ट्रेड वॉर का दौर शुरूसंयोजक मोहित गोयल ने लोकल 18 को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाकर ट्रेड वॉर छेड़ दिया है. अब दूसरे देश अमेरिका पर टैरिफ लगा रहे हैं. इस वजह पूरी ग्लोबल अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है. वैश्विक से लेकर स्थानीय बाजार तक उथल-पुथल की स्थिति देखी जा रही है. इन उथल-पुथल के बीच शनिवार और रविवार का दिन बिहार के ग्राहकों के लिए शानदार मौका बनकर उभरा है.
अप्रैल महीने में शादियों का सीजन है, ऐसे में शनिवार और रविवार को सोने की खरीदारी करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. सोमवार से एक बार फिर से ट्रेडिंग बाजार खुलेगा और कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के एक्सपर्ट बताते हैं कि अभी इसमें गिरावट का ही दौर जारी रहेगा. हालांकि दूसरे देशों के जवाबी टैरिफ से बाजार में उथल पुथल की स्थिति लगी रहेगी.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News